अमरावती

पांच दिनोें का सप्ताह होने के बावजूद भी कर्मचारियों की लेट लतीफ शुरु

मनपा से लेकर अन्य शासकीय कार्यालयों का समावेश

अमरावती/ दि.3– राज्य के सरकारी कार्यालयों में पांच दिन का सप्ताह किए जाने का निर्णय मंत्रीमंडल की बैठक में लिया गया अब केंद्र सरकार के कार्यालयों की तर्ज पर राज्य सरकार के कार्यालयों में भी पांच दिन का सप्ताह कर दिया गया है. प्रत्येक शनिवार व रविवार को छूट्टी रहेगी साथ ही रोजाना 45 मिनट अतिरिक्त काम अधिकारी व कर्मचारियों को करना होगा. 29 फरवरी 2021 से शासन के इस निर्णय पर अमल शुरु हुआ. पुलिस प्रशासन व अस्पतालों को छोडकर तथा शिक्षण संस्थाओं को यह निर्णय लागू नहीं होगा. सरकारी कार्यालयों में पांच दिन का सप्ताह कर दिए जाने के बावजूद भी शासकीय कार्यालयों में अधिकारी व कर्मचारियों की लेट लतीफी श्ाुरु है. जिसमें मनपा से लेकर अन्य शासकीय कार्यालयों का समावेश

मनपा उपायुक्त कार्यालय में अधिकारी, कर्मचारी नदारद

गुरुवार को 9.51 बजे तक उपायुक्त के कार्यालय को ताला लगा हुआ था तथा 9.54 तक मुख्यलेखा व वित्त अधिकारी कार्यालय में देसाई के अलावा कोई भी व्यक्ति नहीं पहुंचा. सुबह 9.56 पर जनसंपर्क अधिकारी कार्यालय का ताला खोला नहीं गया था. 10.2 मिनट मुख्य चुनाव कार्यालय में एक सिपाही के अलावा बाकी सभी कुर्सियां रिक्त पायी गई. ठेकेदारी तौर पर कार्यरत कर्मचारी भी समय पर नहीं पहुंचे. 10.20 तक पशु शल्य विभाग में भी एक भी कर्मचारी उपस्थित नहीं पाया गया.

आरटीओ व लोकनिर्माण विभाग के कर्मचारी भी लेट लतीफ

आरटीओ तथा लोकनिर्माण विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों को बडे प्रमाण में वेतन व अन्य सुविधाएं दी जाने के पश्चात भी कार्यालय में कर्मचारी व अधिकारी देरी से पहुंचते है. गुरुवार को इन दोनो कार्यालयों का भी नजारा देखा गया. सुबह 9.45 बजे आरटीओ कार्यालय का समय शुरु होता है 9.55 तक एक सिपाही व एक वरिष्ठ अधिकारी सहित ट्रांस्पोर्ट, नॉन ट्रांस्पोर्ट विभाग में एक भी कर्मचारी उपस्थित नहीं था. लोकनिर्माण विभाग की भी स्थिति इसी तरह थी लोकनिर्माण विभाग के अभियंता कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारी, लिपिक भी समय पर नहीं पहुंचे

बायोमेट्रिक प्रणाली की जाएगी पूर्ववत

कोरोना काल में बॉयोमेट्रिक प्रणाली बंद कर दी गई थी. जिसका फायदा कर्मचारी उठा रहे है. अब पुन: पूर्ववत बॉयोमेट्रिक प्रणाली शुरु की जाएगी. नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी.
– राम गीते, प्रादेशिक परिवहन अधिका

जि.प. कार्यालय में भी नहीं समय का पालन

गुरुवार को सुबह जिला परिषद कार्यालय में कार्यालयीन अधिकारी व कर्मचारियों के आने-जाने का समय चेक किया गया. तब सुबह 8.30 बजे सफाई कर्मचारी, जिप कार्यालय में दाखिल हुए उनके पीछे सीईओ, पदाधिकारी व विभाग में कार्यरत कर्मचारी सुबह 9.25 को कार्यालय में दाखल होते दिखाई दिए. एक अभियंता, एक उपअभियंता व पांच कर्मचारी 9.40 को उपस्थित हुए. जिप कार्यालय का भी यही आलम

लेट लतीफ कर्मियों पर की जाएगी कार्रवाई

जिला परिषद विभाग के अधिकांश कर्मचारी कार्यालय में समय पर उपस्थित नहीं रहते यह गलत है. इस संदर्भ में लेट लतीफ कर्मचारियों व अधिकारियों की जांच की जाएगी और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
– तुकाराम टेकाडे,
डेप्युटी सीईओ, सामान्य प्रशासन जिप

 

Back to top button