इलेक्शन ड्यूटी फिर भी केंद्र पर ही करें वोटिंग
कर्मी, अधिकारियों को आयोग द्वारा सुविधा
अमरावती/दि.15– लोकसभा चुनाव में लगभग 7 हजार अधिकारी और कर्मचारी वोटिंग के लिए मुस्तैद किये जा रहे हैं. किंतु उनका भी मतदान सुनिश्चित करने उन्हें उनके केंद्र पर वोटींग करने की सुविधा चुनाव आयोग प्रदान करने जा रहा है. अमरावती के सहायक चुनाव अधिकारी शिवाजीराव शिंदे ने बताया कि, ईडीसी के माध्यम से बूथ पर तैनात अधिकारी या कर्मी मतदान कर सकेंगे. सभी के लिए यह सुविधा देने का प्रयास है.
* प्रत्येक बूथ पर 3 कर्मचारी
अमरावती लोकसभा क्षेत्र में 1983 बूथ पर 3-3 कर्मचारी इस प्रकार 5679 अधिकारी-कर्मी आवश्यक है. इसके अलावा 20 प्रतिशत स्टाफ आरक्षित रखा जाना है. उसके 1136 कर्मचारी मिलाकर 6815 अधिकारी-कर्मी आवश्यक है. वे यहां के निर्वाचन क्षेत्र में वोटर रहे, तो उन्हें मतदान सुविधा का लाभ मिलेगा.
* उम्मीदवार के प्रतिनिधि
अधिकारी और कर्मचारियों को इलेक्शन ड्यूटी सर्टीफिकेट ईडीसी दिया जाएगा. जिससे वे अपने मतदान केंद्र पर वोट डाल सकेंगे. इस दौरान उम्मीदवार के प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे. आयोग ने बताया कि, चुनाव सामग्री वितरण के साथ आयोग से मान्यता प्राप्त नमूना 7-अ प्रसिद्ध किया गया है. इटीपीबीएस यंत्रणा द्वारा सर्विस वोटर को मतपत्रिका भेजी गई है. अब प्रत्यक्ष मतदान ड्यूटी के अधिकारी और कर्मचारी तथा पुलिस कर्मी शेष है. इस प्रक्रिया के माध्यम से वे डाक मतों की बजाय प्रत्यक्ष वोटींग कर सकेंगे. हालांकि उनकी वोटिंग अलग से दर्ज की जाएगी.