अमरावती

चार महिने बाद भी धैर्य की हत्या का राज कायम

मां ने नार्को टेस्ट कराने से किया इंकार

  • राजापेठ पुलिस अब दायर करेगी चार्जशिट

अमरावती/दि.16 – स्थानीय शंकर नगर के करीब न्यु प्रभात कॉलोनी परिसर में घर के कुए में मिली मासूम धैर्य की लाश के मामले में राजापेठ पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर मासूम धैर्य की मां को ही उसके हत्या के मामले में गिरफ्तार किया था, लेकिन पुलिस लॉकअप में उसने ना की रट लगाते हुए बेटे की हत्या करने से स्पष्ट इंकार किया था. जिससे राजापेठ पुलिस ने इस मासूम की मां की नार्को टेस्ट करने की दिशा में प्रयास तेज किये थे, किंतु उसने नार्को टेस्ट कराने से स्पष्ट इंकार कर दिया है. जिसके चलते अब राजापेठ पुलिस धैर्य की मां के खिलाफ जल्द ही न्यायालय में चार्जशीट भी दाखिल करने जा रही है. उल्लेखनीय है कि धैर्य की मां ने उसे कुए में फेंकने के बाद पहले तो उसके अपहरण का दिखावा निर्माण किया था, लेकिन दूसरे दिन उसी के घर के कुए में इस मासूम की लाश बरामद हुई थी. आज इस घटना को 3 महिने से ज्यादा का समय बीतते आ रहा हेै, लेकिन धैर्य की हत्या का राज अभी भी बरकरार है.
उल्लेखनीय है कि न्यु प्रभात कॉलोनी निवासी सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी के घर यानी मायके में आयी बेटी ओर उसका भाई व डेढ महिने के मासूम घर के कमरे में मौजूद थे. घर के लोग किसी विवाह समारोह में शामिल होने गए थे. इसी दौरान दोपहर 1.30 बजे के दौरान धैर्य घर से लापता हो जाने का दिखावा उसकी मां ने किया. जिसकी शिकायत राजापेठ थाने में दर्ज कराई गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पडताल आरंभ की. लापता धैर्य की तलाश के लिए घटनृास्थल पर श्वान पथक भी लाया गया था, लेकिन श्वान पथक भी जांच में पुलिस को कोई मार्ग नहीं दिखा पाया. मासूम धैर्य की मां का प्रेम विवाह हो चुका था. उसके पिता बिहार के निवासी है. जो पुणा में नौकरी करते थे, लेकिन पिछले लॉकडाउन में धैर्य के पिता की नौकरी छुटने के बाद धैर्य की मां प्रसूति के लिए अपने माता, पिता के घर न्यु प्रभात कॉलोनी में आयी. दूसरे दिन घर के ही कुए में मासूम धैर्य की लाश मिलने से सनसनी मच गई थी. पुलिस ने इस घटना को हर एंगल से टटोला. मासूम धैर्य के पिता को बिहार से बुलाकर उनसे भी पूछताछ की गई, लेकिन ठोस सबुत नहीं मिले थे. जिस कुए में धैर्य की लाश मिली उसपर ढक्कन रखा हुआ था और उस समय घर में धैर्य की मां और उसके मामा दोनों ही थे. इस कारण पुलिस ने दोनों को बार बार थाने में लाकर उनसे पूछताछ की और प्राथमिक जांच में धैर्य की मां पर संदेह बढने से उसे गिरफ्तार किया था. जिसे बाद में जेल रवाना किया गया. फिलहाल वह जमानत पर बाहर है, लेकिन हत्या का राज बरकरार रहने से पुलिस ने उसकी नार्को टेस्ट करने की दिशा में भी प्रयास तेज किये थे. किंतु धैर्य की मां ने नार्को टेस्ट कराने से इंकार कर दिया. अब पुलिस इस मामले में न्यायालय में चार्जशीट दाखिल करने की प्रक्रिया में जुट गई है.

Related Articles

Back to top button