वर्षाकाल आधा बीतने के बाद भी 16 तहसीलों में औसत बारिश नहीं
40 तहसीलोें में औसत बारिश हुई, दिग्रस में सबसे अधिक बारिश
अमरावती/दि.4 – अब की बार जुलाई माह में मानसून सक्रिय होने के कारण 9 से 11 जुलाई के दौरान हुई मुसलाधार बारिश के कारण अमरावती व यवतमाल जिले मेें जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया था. जिसके बाद भी बारिश शुरू ही हैे. अब बारिश का मौसम आधा बीत चुका है. इन दो माह की कालावधि में पश्चिम विदर्भ में 40 तहसीलों ने औसत बारिश का आंकडा पार कर लिया, फिर भी अभी 16 तहसीलों में औसत बारिश तक नहीं हुई.
मौसम की जानकारी के अनुसार विभाग में 1 जून से 1 अगस्त की कालावधि में 402.1 मिमी, औसत बारिश अपेक्षित रहते हुए भी प्रत्यक्ष मेें 460.8 मिमी बारिश की नोंद हुई है. इस प्रकार औसत की तुलना में 114.6 प्रतिशत बारिश की नोंद हुई. इसमें केवल अमरावती जिला पिछड़ गया. इसके अलावा चारों जिलों में बारिश ने औसत पार कर लिया है.
अमरावती विभाग में 10 जून के दौरान मानसून का आगमन हुआ फिर भी लगभग एक माह से अर्थात 9 जुलाई से मानसून सक्रिय हुआ. इसमें 9 से 11 जुलाई के दौरान कुछ स्थानों पर दमदार बारिश हुई. जिसके कारण अनेक घर क्षतिग्रस्त हुए. उसी प्रकार 20 हजार हेक्टेयर भूमि में कृषि फसलोें को नुकसान हुआ है.इन दो माह की कालावधि में बुलढाणा जिले में 372.6 मिमी (108 प्रतिशत),अकोला 402.6 मिमी (107.6 प्रतिशत), वाशिम 537 मिमी. (126.3 प्रतिशत), अमरावती 427.4 मि.मी. (98.8 प्रतिशत) तथा यवतमाल जिले में 556.3 मि.मी. (114.6 प्रतिशत) बारिश दर्ज हुई है.
इन तहसीलों में कम बारिश
बुलढाणा जिले की मलकापुर तहसील में सबसे कम अर्थात औसत के 62 प्रतिशत ही बारिश की नोंद हुई है. इसके अलावा जलगांव जामोद, संग्रामपुर, बुलढाणा, शेगांव, मोताला, नांदुरा, अकोला जिले में पातुर, कारंजा, अमरावती जिले में धारणी, चिखलदरा, अमरावती, तिवसा, मोर्शी व अचलपुर तहसीले औसत बारिश की तुलना में पिछड़ गई है.
इन तहसीलों में मूसलाधार बारिश
चिखली देउलगांव राजा, मेहकर, सिंदखेड राजा्र, लोणार, खामगांव, तेल्हारा्र, बालापुर, अकोला्र, बार्शिटाकली, मुर्तिजापुर, वाशिम, रिसोड, मालेगांव, मंगरूलपीर, मानोरा, भातकुली, नांदगांव, चांदुर रेल्वे, वरूड, दर्यापुर, अंजनगांव, चांदुर बाजार, धामणगांव, यवतमाल, बाभुलगांव, कळंब, दारव्हा, दिग्रस, आर्णी, नेर, पुसद, उमरखेड, महागांव, वणी, मारेगांव, झरीजामानी, केलापुर, घाटंजी तथा रालेगांव तहसील में बारिश ने औसत का आंकडा पार कर लिया है.