अमरावतीमुख्य समाचार

जानकारी के बाद भी चोरी का वाहन खरीदा और धरा गया

मुख्य चोर से 6 मोटर साइकिल बरामद

* अपराध शाखा पुलिस की धमाकेदार कार्रवाई
अमरावती/दि.20 – अपराधा शाखा पुलिस के दल ने कल बिस्मिल्ला नगर में रहने वाले तौसिफ खान नामक कुख्यात वाहन चोर को गिरफ्तार कर 5 मोटर साइकिल बरामद की थी. इसके बाद चोरी की मोटर साइकिल होने की बात मालूम रहने के बाद भी चोरी की मोटर साइकिल खरीदने वाले अंजनगांव बारी निवासी मोहसीन अहमद को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से एक मोटर साइकिल बरामद हुई. इस तरह 2 लाख 50 हजार रुपए कीमत की 6 मोटर साइकिल बरामद करने में अपराध शाखा पुलिस को सफलता मिली है.
मोहसीन अहमद वल्द जमील अहमद (30, अंजनगांव बारी, ह.मु. चमननगर बडनेरा) यह चोरी की मोटर साइकिल रहने की बात मालूम रहने के बाद भी चोरी की मोटर साइकिल खरीदने के अपराध में गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम है. तौसिफ खान वल्द अन्सार खान (19, बिस्मिल्ला नगर) यह गिरफ्तार किए गए कुख्यात वाहन चोर का नाम है. तौसिफ खान ने इससे पहले पंचवटी चौक, पीडीएमसी अस्पताल के पिछले भाग से कई मोटर साइकिल चुराई. ऐसा अपराध कबूल किया है. आरोपी तौसिफ ने गिरफ्तारी के बाद अपराध शाखा पुलिस को बताया कि, उसने चोरी की मोटर साइकिल चमननगर बडनेरा में रहने वाले मोहसीन अहमद को बेची है. मोहसीन अहमद को मोटर साइकिल चोरी की है, यह पता रहने के बाद भी तौसिफ खान से चोरी की मोटर साइकिल खरीद ली. तब पुलिस ने धाराओं को बढाते हुए दफा 411 के तहत अपराध दर्ज कर चोरी का वाहन खरीदने वाले मोहसीन अहमद वल्द जमील अहमद को भी गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने अब तक 2 लाख 50 हजार रुपए कीमत की 6 मोटर साइकिल बरामद की है. दोनों आरोपी और चोरी के वाहन आगे की कार्रवाई के लिए गाडगे नगर पुलिस के हवाले किए है. गिरफ्तार आरोपियों से और कई वाहन चोरी के अपराध उजागर हो सकते है. इस दिशा में पुलिस तहकीकात कर रही है. यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी के मार्गदर्शन में अपराध शाखा के निरीक्षक अर्जुन ठोसरे के नेतृत्व पुलिस उपनिरीक्षक राजकिरण येवले, सहायक पुलिस उपनिरीक्षक संजय वानखडे, हेड कॉस्टेबल जावेद अहमद, कॉस्टेबल दीपक सुंदरकर, गजानन ढेवले, एजाज शहा, चेतन कराडे, योगेश पवार, चालक पुलिस हेड कॉस्टेबल जगन्नाथ लूटे के दल ने की.

Related Articles

Back to top button