बिजली का बिल भरकर भी अंधेरे व गर्मी में रहने की मजबूरी

अमरावती/दि.23– गर्मी के मौसम दौरान बिजली की मांग में अचानक ही भारी-भरकम इजाफा हुआ है और बिजली की आपूर्ति कम रहने के चलते मांग व आपूर्ति का समिकरण गडबडा गया है. जिसके चलते शहर सहित जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति खंडित होने का प्रमाण बढ गया है. महावितरण द्वारा प्रति माह ही अपने उपभोक्ताओं को विद्युत बिल भेजा जाता है और बिल की अदायगी समय पर नहीं करनेवाले विद्युत उपभोक्ताओं की विद्युत आपूर्ति को खंडित कर दिया जाता है. परंतु इन दिनों विद्युत बिलों की नियमित अदायगी करनेवाले उपभोक्ताओं को भी विद्युत आपूर्ति बार-बार खंडित होने की समस्या का सामना करना पड रहा है.
* मांग कितनी बढी, आपूर्ति कितनी?
बिजली की मांग गर्मी के मौसम दौरान काफी अधिक रहती है. जिसके चलते महावितरण द्वारा गर्मी का मौसम शुरु होने से पहले ही नियोजन करना जरुरी होता है. लेकिन हर साल ही गर्मी के मौसम दौरान बिजली की आंखमिचौली आम बात हो गई है. क्योंकि मांग के अनुसार बिजली की आपूर्ति नहीं होती. जिसके परिणामस्वरुप बिजली गूल होने का प्रमाण बढ जाता है.
* ग्रामीण क्षेत्रों में चल रही अघोषित लोडशेडिंग
जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में तो बिजली को लेकर विविध समस्याएं है. बिजली कब आएगी और कब चली जाएगी, यह ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों को पता ही नहीं चलता और एक बार बिजली गूल हो जाने के बाद अगले 7-8 घंटो तक बिजली आने का कोई कोई अतापता भी नहीं रहता. ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों में एकतरह से अघोषित लोडशेडिंग चल रही है.
* शहरी क्षेत्र में भी बिजली की लुकाछुपी
इन दिनों शहरी क्षेत्रों में भी एकतरह से बिजली की लुकाछुपी व आंखमिचौली चल रही है. कभी सुबह के वक्त तो कभी रात के वक्त बिजली अचानक ही गूल हो जाती है और कई बार तो गर्मी और उमस से भरे दोपहर के समय भी बिजली खंडित रहती है.
* दुरुस्ती के नाम पर ग्रामीण क्षेत्र में असुविधा
ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति खंडित हो जाने पर दुरुस्ती हेतु महावितरण कंपनी के पास पर्याप्त मनुष्यबल नहीं है. जिसके चलते कई गांवों में विद्युत कर्मचारी समय पर उपलब्ध नहीं हो पाते. परिणामस्वरुप दूसरे गांवों में कार्यरत रहनेवाले कर्मचारियों के जरिए विद्युत दुरुस्ती के काम करवाने पडते है. जिसमें काफी अधिक समय भी लगता है.
* बिजली की लुकाछुपी की वजहें
– मेंटेनन्स संबंधि काम – महावितरण द्वारा मेंटेनन्स संबंधि काम शुरु रहने की वजह को आगे करते हुए विविध क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति को कई-कई घंटों तक बंद रखा जाता है.
– ब्रेक डाऊन – महावितरण का ब्रेक डाऊन तो एक गंभीर समस्या है और ब्रेक डाऊन होने के बाद लंबे समय के लिए विद्युत आपूर्ति ठप रहती है. जिसके चलते नागरिकों को भीषण गर्मी व अंधेरे का सामना करना पडता है.
– मांग कम, आपूर्ति अधिक – इस वर्ष मार्च माह से ही अच्छी-खासी धूप तपनी शुरु हो गई और अप्रैल माह ने तो गर्मी के रिकॉर्ड ही तोड दिए. जिसके चलते बिजली की मांग काफी अधिक बढ गई है. जबकि महावितरण के पास बिजली की उपलब्धता कम है. ऐसे में मांग व आपूर्ति का समिकरण गडबडाने की वजह से दिनभर के दौरान कई बार विद्युत आपूर्ति ठप रहती है.