कर्फ्यू हटने के बाद भी शहर ‘खाकी’ के साये में
86 जगहों पर लगायी गई है फिक्स पॉइंट ड्यूटी
* बंदोबस्त में तैनात है 2727 अधिकारी व कर्मचारी
* बाहर की पुलिस की अब तक है शहर में मौजूदगी
अमरावती/दि.20- इस समय यद्यपि अमरावती शहर में हालात काफी हद तक सामान्य हो गये है और सभी समुदायों के लोग विगत शनिवार व रविवार को हुई घटना को भुलाकर अब नये सिरे से आगे बढने की सोच रहे है. वहीं दूसरी ओर हालात पर बेहद पैनी नजर रखते हुए शहर पुलिस द्वारा अब भी समूचे शहर के विभिन्न इलाकों में कडा बंदोबस्त तैनात रखा गया है. जिसके तहत शहर में कुल 86 स्थानों पर फिक्स पॉइंट ड्यूटी लगायी गयी है. जहां पर कुल 2 हजार 727 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को बंदोबस्त में तैनात किया गया है. विशेष उल्लेखनीय यह है कि, विगत शनिवार को बाहरी जिलों से बुलाई गई पुलिस एवं एसआरपीएफ की कंपनियों को अब भी शहर में ही तैनात रखा गया है.
बता दें कि, विगत शुक्रवार 12 नवंबर से अमरावती में हालात के तनावपूर्ण होने की शुरूआत हुई. पश्चात शनिवार 13 नवंबर को स्थिति पूरी तरह से बेकाबू हो गई. ऐसे में अमरावती शहर व ग्रामीण पुलिस को शहर के विभिन्न इलाकों में बंदोबस्त के लिए तैनात करने के साथ-साथ वर्धा, अकोला, नागपुर शहर, नागपुर ग्रामीण व बुलडाणा पुलिस के साथ ही नागपुर, हिंगोली और जालना से एसआरपीएफ के प्लाटून अमरावती बुलाये गये. जिनके जरिये अमरावती में हालात को काबू में किया गया. पश्चात हालात धीरे-धीरे सामान्य होने के मद्देनजर वर्धा पुलिस के दल को वापिस भेज दिया गया है. वहीं अन्य सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारी अब भी अमरावती शहर में तैनात है और संवेदनशील इलाकों में लगातार गश्त जारी रखते हुए पूरे शहर में कडा बंदोबस्त लगाया गया है.
इस बंदोबस्त में शहर पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह व जिला पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगल सहित 4 डीसीपी, 5 एसीपी, 30 पीआई, 121 एपीआई व पीएसआई तथा 1 हजार 835 स्थानीय पुलिस कर्मियों के साथ ही अमरावती एसआरपी के 437, नागपुर एसआरपी के 200 व हिंगोली एसआरपी के 93 जवान तैनात है. साथ ही राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत 13, खोलापुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत 12, भातकुली पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत 3, फ्रेजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत 14, बडनेरा पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत 3, नांदगांव पेठ पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत 1, गाडगेनगर पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत 17, नागपुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत 21 तथा वलगांव पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत 2 स्थानों पर फिक्स पॉइंट ड्यूटी लगाते हुए जबर्दस्त बैरिकेटिंग की गई है और इस परिसर से गुजरनेवाले हर एक व्यक्ति व वाहन की कडाई से जांच व पूछताछ की जा रही है.
उल्लेखनीय है कि, विगत 12 व 13 नवंबर को हुई हिंसा, तोडफोड व आगजनी के बाद अमरावती शहर में कर्फ्यू लागू करने के साथ ही इंटरनेट बंदी भी लागू की गई थी, ताकि अफवाहों को फैलने से रोका जा सके. लेकिन अब जहां गत रोज इंटरनेट बंदी को हटा लिया गया, वहीं आज शनिवार 20 नवंबर की सुबह 9 बजे से दिन के समय कर्फ्यू को हटा दिया गया. ऐसे में पुलिस द्वारा पुरी मुस्तैदी के साथ हर छोटी-बडी घटना व गतिविधि पर नजर रखी जा रही है, ताकि दोबारा किसी भी तरह के तनाव अथवा टकराव की स्थिति न बने.