अमरावती

दुकान पर कर्ज रहने के बाद भी बेचा

महिला को लगाया 7 लाख का चुना

अमरावती/ दि.1 – दुकान पर कर्ज नहीं है बताकर एक महिला को 7 लाख रुपए में वह दुकान बेचकर महिला के साथ धोखाधडी की. फे्रजरपुरा पुलिस ने महिला की शिकायत पर दो लोगों के खिलाफ धोखाधडी करने का अपराध दर्ज किया है.
मंगेश गंगाधर उताणे (38, साई सुरभी रेसिडेंसी, चैतन्य कॉलोनी) व अन्य एक यह नामजद किये गए आरोपियों के नाम है. मंगेश सुताने व अन्य एक ने महिला को 27 फरवरी के दिन शिट क्रमांक 67 के नजूल प्लाट क्रमांक 29 में 3 हजार 300 चौरस फीट की महालक्ष्मी दुकान का बयाना चिठ्ठी दिया था. दुकान पर कर्ज, किसी तरह का बोझ, गिरवी या वारिसदार का अधिकार यह पुरस्कार ऐसा कुछ भी न होने की बात कहते हुए खुदको जिम्मेदार बताया, ऐसा बयाना चिठ्ठी लिखकर देते समय महिला से 7 लाख रुपए लिये. परंतु उस दुकान पर बैंक का कर्ज होने की जानकारी मिलने पर महिला ने रुपए मांगे, मगर वह टालने लगा. रुपए देने से मना किया. तब महिला ने दी शिकायत के आधार पर फे्रजरपुर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरु की है.

Related Articles

Back to top button