अमरावती

आदेश के बाद भी नहीं हो रहे शिक्षको के तबादले

नाराज शिक्षको ने दी 9 मई से तीव्र आंदोलन की चेतावनी

* महाराष्ट्र राज्य दुर्गम क्रांति शिक्षक संगठना ने ली पत्रकार परिषद
अमरावती /दि.7– जिला परिषद शिक्षको के तबादले की प्रक्रिया लगातार पिछले दो वर्षो से नहीं चलाई गई. जिला अंतर्गत तबादले के 7 अप्रैल 2021 के सुधारित शासन निर्णय जारी होने के बाद भी तबादले नहीं कर रहे है. जिससे सरकार को जिप शिक्षको को तबादले नहीं करना है, ऐसा असंतोष निर्माण हुआ है. इस वजह से शिक्षा का तीव्र आंदोलन करेेंगे. तत्काल तबादले की प्रक्रिया शुरू नहीं की गई तो 9 मई से महाराष्ट्र राज्य दुर्गम क्रांति शिक्षक संगठना द्बारा श्रृंखलाबध्द अनशन शुरू किया जायेगा. ऐसी चेतावनी आज आयोजित पत्रकार परिषद के माध्यम से दी गई.
पत्रकार परिषद में संगठना के जिलाध्यक्ष अजय साव, तहसील अध्यक्ष गणेश भगत, राज्य कार्यकारी सदस्य योगिता जिरापूरे, रेश्मा ढोके उपस्थित थे. आगे जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि जिप शिक्षको के ग्राम विकास विभाग द्बारा ऑनलाईन तबादले का निर्णय भाजपा सरकार ने लिया. इसके अनुसार शिक्षको के जिला अंतर्गत ऑनलाईन तबादले 27 फरवरी 2017 को करने के लिए निर्णय जारी किया गया. इस निर्णय के अनुसार मई 2018 व मई 2019 में ऑनलाईन तबादला प्रक्रिया चलाई गई. परंतु 27 फरवरी 2017 के शासन निर्णय में कई त्रृटियां है वह त्रृटियां दूर करने के लिए पूणे के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आयुष प्रसाद की अध्यक्षता में तबादला समिति गठित की गई. इस समिति की सिफारिश के अनुसार 17 अप्रैल 2021 को जिप शिक्षको के तबादले का सुधारित शासन निर्णय जारी किया गया. परंतु मई 2021 में इस शासन निर्णय का कोई भी कारण न बताते हुए सरकार ने उस पर अमल नहीं किया. जिप के अन्य विभाग में कोरोना काल में आफलाईन तबादले किए गये. परंतु शिक्षको के तबादले पर ध्यान नहीं दिया. जिससे शिक्षको के तबादले करना है या नहीं यह असंतोष निर्माण हुआ है. इस वजह से अब शिक्षको ने महाराष्ट्र राज्य दुर्गम क्रांति शिक्षक संगठना के बैनरतले आंदोलन छेडने का निर्णय लिया है. ऐसी चेतावनी भी पत्रकार वार्ता के माध्यम से दी गई.

Related Articles

Back to top button