बगैर दस्तावेजों के चलने वाले वाहनों पर कार्रवाई की मांग
धारणी-/ दि.6 सडक दुर्घटना की वजह से बस का परमिट रद्द कर सवारी की ढुलाई पर पाबंदी लगाई गई थी. इसके बाद भी धारणी से अकोट, अकोला मार्ग पर बस धडल्ले से शुरु है. चोरी छिपे बस में ओवरसीट यात्रियों कोे ठुसकर ले जाया जा रहा है. जिससे आये दिन सडक दुर्घटना की संभावना बनी है. ऐसे वाहनों के दस्तावेज जांच कर कडी कार्रवाई की जाए, ऐसी मांग धारणीवासियों व्दारा की गई है.
धारणी से अकोट अकोला जाने के लिए यात्रियों से ज्यादा किराया वसूला जाता है और गाड़ी की क्षमता से ज्यादा उसमें यात्रियों को बिठाया जाता है. जिसके कारण इससे पहले इस रोड पर दुर्घटनाएं बस द्वारा हुई थी और इन बसों को बंद कर दिया गया था, लेकिन यह रोड पर दोबारा यह बसें शुरू हो गई है. चोरी चुपके छोटा कुसुम कोट, कृषि फॉर्म, पेट्रोल पंप जैसे स्थानों पर बस रोककर सवारियों को फुल भरा जाता है और घाट के रास्ते होते हुए अकोट, अकोला ले जाया जाता है. यह बसें किसके आशीर्वाद से दोबारा शुरू हुई है, यह जांच का विषय है, लेकिन इन बसों को कोई परमिट नहीं होने के बावजूद भी धड़ल्ले से बसे अकोट चल रही है. इससे हमारे मेलघाट क्षेत्र के नागरिकों के जान को खतरा है. इन बसों की कागज पत्रों की छानबीन कर अवैध बसों पर कड़ी कार्रवाई की जाए, ऐसा धारणी के नागरिकों का कहना है, इस तरह का नजारा आए दिन देखने को मिलता है कि, धारणी क्षेत्र में भंगार गाड़ियां चलाई जाती है, जिससे नागरिकों की जान के साथ खिलवाड़ करने के लिए इस प्रकार की भंगार बसों को शुरू किया जाता है. क्षमता से ज्यादा सवारी बिठाकर ले जाना क्षेत्र के नागरिकों की जान के साथ खिलवाड़ करने जैसा है. इस बात का ध्यान रखते हुए संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग धारणीवासियों ने की है.