खरीदी केंद्र निश्चित किये जाने पर भी तुअर की खरीदी बंद
21 केंद्रों पर 6 हजार किसानों ने करवाना पंजीयन

* सिर्फ 4 केंद्रों पर तुअर खरीदी शुरु
अमरावती/दि.6– तुअर की शासकीय खरीदी के लिए महीनेभर से 21 खरीदी केंद्रों पर 6 हजार किसानों ने पंजीयन करवाया. उसकी तुलना में सिर्फ 4 खरीदी केंद्रों पर ही शासकीय तुअर की खरीदी शुरु है. जिसमें अब शासन द्वारा खरीदी केंद्र निश्चित किये जाने पर भी खरीदी शुरु नहीं होने से किसानों में नाराजगी है. कृषि उपज मंडी में किसानों की तुअर बेभाव बेची जा रही है.
बाजार में कृषि माल को गारंटी मूल्य की अपेक्षा कम दाम मिल रहा है. शासन द्वारा एमएसपी के माध्यम से खरीदी की जा रही है. तुअर के दाम 4 माह पूर्व 12 हजार रुपए प्रति क्विंटल थे. किंतु अब दाम में सतत गिरावट आ रही है और गारंटी मूल्य से भी कम दाम दिये जा रहे है. केंद्र शासन ने तुअर की फसल को 7550 प्रति क्विंटल के दाम दिये जाने की घोषणा की थी. उसकी तुलना में बाजार में 7 हजार से 7300 रुपए प्रति क्विंटल दाम बुधवार को मिला. 6 हजार बोरो की आवक अमरावती कृषि मंडी में हुई है. तुअर खरीदी के लिए 3 फरवरी से ऑनलाइन पंजीयन करवाने के आदेश दिये गये थे. उसके बाद 24 मार्च तक पंजीयन की अवधि बढा दी गई है. इस साल बारिश की वजह से तुअर की फसल का बडे प्रमाण में नुकसान हुआ है.