अमरावती/ दि.3 – युवक-युवतियों को कौशल्य विकास प्रशिक्षण के पश्चात उन्हें रोजगार निर्मिती के लिए भी साधन उपलब्ध करवाना आवश्य है. जिसमें रोजगार निर्मिती के लिए प्रयास किया जाए ऐसा जिलाधिकारी पवनीत कौर ने कहा. जिलाधिकारी पवनीत कौर आज क्रांतिज्योती सावित्रीबाई फुले की जयंती के उपलक्ष्य में प्रथम एज्युकेशन फाउंडेशन व पेस हेल्थकेयर प्रशिक्षण केंद्र की ओर से तीन महीनों का प्रशिक्षण किए जाने पर विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र वितरण समारोह में बोल रही थी.
प्रशिक्षणार्थी विद्यार्थियों को जिलाधिकारी पवनीत कौर के हस्ते प्रमाणपत्र का वितरण किया गया. इस समय कौशल्य उद्योजकता मार्गदर्शन केंद्र जिला सहायक आयुक्त प्रफुल्ल शेलके, जयमाता दी नसिर्ंग ब्यूरो की संचालिका शिवानी वाघमारे, जगन्नाथ वाघमारे, प्रदीप कोरडे, भोजराज घोटे उपस्थित थे. संस्था की ओर से स्वास्थ्य सेवा का प्रशिक्षण 104 युवतियों ने प्राप्त किया जिसमे से 80 युवतियों को रोजगार प्राप्त हुआ. जिसमें सभी युवतियों का जिलाधिकारी पवनीत कौर ने अभिनंदन कर शुभकामनाएं दी.