मुझे कम सम्मान दिया तो भी चलेगा लेकिन काम ज्यादा करें
महिला कांग्रेस अध्यक्षा डॉ. अंजली ठाकरे का मंत्र
महिला कांग्रेस की जायजा बैठक में विविध विषयों पर चर्चा
अमरावती -/दि.3 अमरावती जिला महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षा डॉ. अंजली ठाकरे की अध्यक्षता में महिला कांग्रेस पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक ली गई. बैठक में डॉ. अंजली ठाकरे ने पदाधिकारियों को मार्गदर्शन करते हुए मुझे कम मान सम्मान दिया तो भी चलेगा लेकिन काम ज्यादा करें, ऐसा मंत्र दिया. महिला कांग्रेस के काम को घर-घर पहुंचाकर कांग्रेस को प्रथम क्रमांक वाला संगठन बनाने में योगदान देने की अपील भी उन्होंने की.
डॉ. अंजली ठाकरे ने शहर पदाधिकारियों से चर्चा के लिए आयोजित संवाद बैठक में संगठन मजबूती समेत विविध विषयों पर चर्चा की. बैठक में कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी से सदन में गैरवर्तन करने वाली केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का निषेध कर स्मृति ईरानी द्बारा सोनिया गांधी की जाहीर माफी मांगने की मांग की गई. यदि स्मृति ईरानी ने सोनिया गांधी की माफी नहीं मांगी, तो सभी महिलाएं रास्तें पर उतरेंगी, यह चेतावनी भी उन्होंने दी. बैठक में महिला कांग्रेस समन्वयक जयश्री वानखडे, ब्लॉक अध्यक्ष योगिता गिरासे, अनिला काजी, मैथिली पाटील, आशा अघम, शोभना देशमुख, शिल्पा राउत, कुंदा अनासाने, जयश्री बद्रे, दिक्षा सोनटक्के, रुकसाना परवीन, करिमा बी, कल्पना शेवतकर, शितल राउत, कांचन खोडके, अर्चना राजगुरे, कीर्तिमाला चौधरी, मिना वाघमारे, हसिना शाह, शितल देशमुख समेत महिला पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थी.