अमरावतीमहाराष्ट्र

बीच यात्रा में बस बिगड गई तो भी टेंशन नहीं, उसी टिकट पर दूसरी बस में यात्रा की सहुलियत

अब लंबी दूरी वाले यात्रियों को नहीं होग ी परेशानी

सभी आगारों के नाम निर्देश जारी

अमरावती /दि.4– महाराष्ट्र राज्य परिवहन महामंडल की एसटी बसों का इन दिनों ब्रेकडाऊन होने का प्रमाण काफी अधिक बढ गया है. देखभाल व दुरुस्ती की ओर अनदेखी, कम गुणवत्तावाले साहित्य का प्रयोग जैसी वजहों के चलते ऐसे मामले बढने के साथ-साथ हादसों की संख्या भी काफी अधिक बढ गई है. जिसकी वजह से अक्सर ही रापनि बसों में यात्रा करनेवाले बस यात्रियों को तकलीफों का सामना करना पडता है. बीच रास्ते में फेल हुई या हादसे का शिकार हुई सामान्य बसों के यात्रियों को अपनी बस में लेने हेतु उच्च श्रेणी के चालक व वाहक टालमटोल करते है. परंतु अब ऐसा नहीं चलेगा, क्योंकि राज्य परिवहन निगम की ओर से जारी निर्देश में स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि, बीच रास्ते में ब्रेकडाऊन या हादसे का शिकार हुई बस के यात्रियों को रापनि की उच्च श्रेणी वाली बसों में भी यात्रा की सुविधा रहेगी. हाल ही में एसटी महामंडल में सभी आगार प्रमुखों के नाम एक परिपत्रक जारी करते हुए सूचित किया है कि, मार्गस्थ रहनेवाली निमआराम, शयनयान, शिवशाही, शिवाई व शिवनेरी जैसी उच्च श्रेणी की बस के चालकों व वाहकों को रास्ते में ब्रेकडाऊन व हादसे का शिकार रहनेवाली सामान्य बस के यात्रियों को भी अपनी बस में लेना होगा और उन्हें सामान्य बस की टिकट दर पर ही अगली यात्रा पूरी करने की सुविधा देनी होगी. यात्रियों की ओर से लगातार बढती शिकायतों को ध्यान में रखते हुए महामंडल ने सभी विभागों को इस आदेश पर कडाई के साथ अमल करने हेतु कहा है. उच्च श्रेणी बस की व्यवस्था बीच रास्ते में यदि सामान्य बस किसी कारण के चलते खराब होती और यात्रियों को बस बदलने की जरुरत पडती है, तो रापनि को समय पडने पर उच्च श्रेणी बस की व्यवस्था भी करके देनी होगी.
* जबकि इसके पहले जिस श्रेणी की बस खराब हुई है, पीछे से आनेवाली उसी श्रेणी के बस के आने का यात्रियों को इंतजार करना पडता था.
* लेकिन अब इस नियम में सुधार किया गया है. जिसके चलते कनिष्ठ श्रेणी की बस के यात्रियों को बीच रास्ते में बस खराब हो जाने पर किसी भी वरिष्ठ श्रेणी वाली बस में यात्रा करने का अधिकार रहेगा. महामंडल की बसों के प्रकार – हाल- फिलहाल के दौर में राज्य परिवहन निगम के काफिले में कई तरह की एसटी बसे है. जिनमें एशमेघ, शिवनेरी, शिवशाही, शिवाई, विठाई व हिरकणी सहित इलेक्ट्रीक बसों का समावेश है. सुनसान स्थानों पर रहता है खतरा इससे पहले किसी सुनसान स्थान पर बस के फेल हो जाने पर यात्रियों को पीछे से उसी श्रेणी की बस के आने का इंतजार करते हुए खडे रहना पडता था. कई बार बेहद सुनसान इलाके में बस के फेल होने पर खतरा भी रहा करता था. साधी बस का टिकट एससी बस में भी चलेगा – नए नियम के अनुसार अब साधी बस के बीच रास्ते में फेल हो जाने पर उसी टिकट के आधार पर यात्री पीछे से आ रही एसी बस में भी सफर कर सकेंगे.

उच्च श्रेणी की बसों काटिकट महंगा
एसटी महामंडल में इस समय अलग-अलग श्रेणी वाली कई बसें यात्रियों की सेवा में कार्यरत है. जिसमें निमआराम, शयनयान, शिवशाही, शिवाई व शिवनेरी जैसी बसों के टिकट सामान्य श्रेणी वाली बसों की तुलना में महंगे होते है.

परिवहन महामंडल द्वारा जारी किए
गए नियमानुसार आदेश पर अमल
किया जाएगा.
योगेश ठाकरे
विभागीय यातायात अधिकारी
रापनि, अमरावती.

 

Back to top button