अमरावती

कोलकात्ता में भी कही लोगों को लगाया चुना

गुजरात के हार्दीक को २६ तक पुलिस कस्टडी

अमरावती/दि. २४ – फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर सेवानिवृत्त स्वास्थ्य अधिकारी से ऑनलाइन ७.७९ लाख रुपए ठगने के मामले मेकं गुजरात से गिरफ्तार कर अमरावती लाये गए हार्दीक अश्विनसिंह पवार (३१, राघव होस्टेल के पीछे, रामनगर सोसायटी दाहोत, गुजरात) को सायबर पुलिस ने न्यायालय में पेश किया. अदालत ने हार्दीक पवार को २६ अक्तूबर तक पुलिस कस्टडी में रखने के आदेश दिये है. हार्दीक ने गुजरात से पहले कोलकात्ता में भी कही लोगों के साथ ठगबाजी करते हुए चुना लगाया, ऐसी बात सामने आयी है.
पुलिस सूत्रो से जानकारी मिली है कि हार्दीक पवार करीब ३ वर्षों तक कोलकात्ता में रहा. यहां उसके पति के साथ मिलकर ऑनलाइन जालसाजी की घटनाओं को अंजाम दिया है, ऐसा हार्दीक ने पुलिस के समक्ष कबुल किया है, लेकिन डेढ वर्ष पहले पारिवारिक विवाद के चलते घर से अलग हो गए तब से हार्दीक गुजरात में रहकर ऑनलाइन ठगबाजी कर रहा है. पुलिस से यह भी जानकारी मिली है कि हार्दीक ने केवल कक्षा ९ वीं तक ही पढाई की है. सोशल मीडिया के माध्यम से कई लोगों के साथ ऑनलाइन ठगबाजी की है, लेकिन अब तक रिकॉर्ड पर नहीं आया था. इस वजह से पुलिस ने वायरलेस संदेश भेजकर ऐसे मामले में जिस पुलिस थाने को भी आरोपी की तलाश है, उन्हें आर्दीक के बारे में विस्तृत जानकारी भेजी गई है. पुलिस फिलहाल कडी पूछताछ कर रही है.

Related Articles

Back to top button