प्रतिनिधि/दि.२७
नांदगांव पेठ-रतन इंडिया कंपनी में कोयला लेकर जाने वाली ट्रेन के लिए बिछायी गई पटरी पर पानी जमने से किसानों को आवागमन का मार्ग बंद हो चुका है. जिससे किसानों की परेशानियां बढ गई है. लेकिन जिला प्रशासन और रतन इंडिया कंपनी प्रबंधन की ओर से अब तक किसानों की समस्या का निराकरण नहीं किया गया है. यहां बता दे कि नांदगांवपेठ के अनेक किसानों के खेत खलिहान खानापुर खेत परिसर में है. कुछ दिनों पहले बारिश आने से खानापुर पगडंडी मार्ग बह गया. जिससे किसानों के आवागमन का मार्ग बंद हो गया. किसानों ने रेलवे पटरी के बाजू से गुजरने वाले रास्ते का उपयोग कर बुआई व खेती के अन्य कार्य करना शुरु किया है. लेकिन बारिश की वजह से वहां भी पानी जमने से किसानों का आवागमन का मार्ग बंद हो गया है. कीचड की वजह से ट्रैक्टर, बैलगाडी भी वहां से खेत में नहीं ले जा सकते है. जिसके चलते किसानों के सामने दुविधा निर्माण हुई है. हाल की घडी में कृषि कार्य तेजी से चल रहे है. छिडकाव, खेतों की मशक्कत के अलावा कृषि सामग्री खेत में लाने ले जाने के लिए किसानों को भारी कसरत करनी पड रही है. रास्ते की दुरुस्ती नहीं होने पर किसानों को बडे नुकसान का सामना करना पड रहा है. रतन इंडिया प्रबंधन मनमाने ढंग से किसानों को परेशान करने पर तुली हुई है. तीन दिनों में मार्ग की दुरुस्ती कर पानी के लिए अगल से नाली का प्रावधान नहीं करने पर आंदोलन करने की चेतावनी किसान व पूर्व सरपंच रमेशराव सरोदे, साहबराव तुले, रवि कोठार, अरुण चुले, मदन शेंंदरकर, जगदीश बंड, महावीर बंड, संजय नागापुरे, रमेश नागपुरे, आत्मराम कवाने, उज्जवल नागापुरे, शेख हमीद, अमीत सावरकर, बाबाराव तायडे, संदीप नागापुरे ने दी गई है.