अब भी 29 करोड के संपत्ति कर की वसूली है बाकी
31 मार्च से पहले शत-प्रतिशत वसूली पूर्ण करना किसी चुनौती से कम नहीं
* अब तक केवल 23.91 करोड रूपये की वसूली ही हो पायी
अमरावती/दि.21- जारी आर्थिक वर्ष के दौरान अमरावती महानगरपालिका द्वारा शहर के संपत्ति धारकों से 52 करोड 94 लाख 92 लाख 625 रूपये के संपत्ति कर की वसूली का लक्ष्य तय किया गया था. जिसमें से 1 अप्रैल 2021 से 20 जनवरी 2022 तक मनपा के पांचों झोन अंतर्गत 23 करोड 91 लाख 32 हजार 659 रूपयों का संपत्ति कर वसूल किया गया है, जो तय लक्ष्य की तुलना में 45.16 फीसद है. वहीं अब भी 29 करोड 3 लाख 59 हजार 966 रूपयों का संपत्ति कर वसूल किया जाना बाकी है. चूंकि जारी आर्थिक वर्ष को समाप्त होने में अब बमुश्किल सवा दो माह समय शेष है. ऐसे में 31 मार्च 2022 से पहले संपत्ति कर वसूली के लक्ष्य को पूरा करना मनपा प्रशासन के लिए किसी चुनौती से कम नहीं.
बता दें कि, इस समय मनपा प्रशासन के लिए संपत्ति कर ही आय का सबसे प्रमुख व एकमात्र आर्थिक स्त्रोत है. ऐसे में प्रशासन द्वारा शत-प्रतिशत वसूली पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है. किंतु विगत दो वर्षों से कोविड संक्रमण एवं लॉकडाउन के चलते संपत्ति कर वसूली का कार्य भी काफी हद तक प्रभावित हुआ और वसूली की रफ्तार एवं प्रमाण काफी सुस्त रहे. ऐसे में इस बार मनपा प्रशासन ने शत-प्रतिशत वसूली करने को लेकर काफी जोर लगा रखा है. साथ ही जारी माह के दौरान ही मनपा आयुक्त पद का पदभार स्वीकारनेवाले निगमायुक्त डॉ. आष्टीकर ने इस विषय को पूरी प्राथमिकता देनी शुरू की है. जिसके तहत गत रोज ही निगमायुक्त आष्टीकर ने संपत्ति कर वसूली के संदर्भ में सभी सहायक आयुक्तों की एक बैठक बुलाते हुए इस संदर्भ में आवश्यक दिशानिर्देश जारी किये. इसीका परिणाम रहा कि, गत रोज 20 जनवरी को महज एक दिन के दौरान 13 लाख 92 हजार 508 रूपये का संपत्ति कर वसूल हुआ.
* संपत्ति कर वसूली की झोननिहाय स्थिति
झोन तय लक्ष्य अब तक हुई वसूली बकाया वसूली
उत्तर 13,87,61,150 7,53,10,297 6,34,50,853
मध्य 13,95,64,320 6,40,64,581 7,54,99,739
पूर्व 13,35,82,402 5,26,29,261 8,09,53,141
दक्षिण 7,76,54,550 3,22,16,876 4,54,37,674
पश्चिम 3,99,30,203 1,45,02,709 2,54,27,494