अमरावती

गणतंत्र दिवस पर भी नहीं हुआ आदर्श शिक्षक पुरस्कार समारोह

राजस्व आयुक्त की मंजुरी मिलने के बाद भी मुहूर्त की प्रतीक्षा

अमरावती/दि.26 – प्रतिवर्ष जिला परिषद द्वारा जिला आदर्श शिक्षक पुरस्कार प्रदान किया जाता है. किंतु सन 2019-20 के लिए जिला आदर्श शिक्षक पुरस्कार अब तक प्रदान नहीं किये गये है. ऐसे में महाराष्ट्र राज्य प्राथमिक शिक्षक समिती द्वारा जिप अध्यक्ष व जिप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी से मांग की गई थी कि, इस वर्ष गणतंत्र दिवस के अवसर पर आदर्श शिक्षक पुरस्कारों का वितरण किया जाये. किंतु बावजूद इसके गणतंत्र दिवस पर भी इन पुरस्कारों का वितरण नहीं हुआ.
यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि, जिप प्रशासन द्वारा विभागीय आयुक्त के पास प्रस्तुत किये गये प्रस्ताव को मान्यता प्रदान की जा चुकी है. ऐसे में सभी शिक्षकों द्वारा विगत लंबे समय से इन पुरस्कारों के वितरण की प्रतीक्षा की जा रही है. महाराष्ट्र सरकार द्वारा 3 जनवरी को महिला शिक्षा दिवस के रूप में मनाये जाने की घोषणा की गई है. ऐसे में इसी दिन आदर्श शिक्षक पुरस्कार वितरित किये जाने की मांग शिक्षकों द्वारा की गई थी. किंतु उस समय विभागीय आयुक्त कार्यालय से आदर्श शिक्षकों की सुची को मंजुरी प्राप्त नहीं हो पायी थी. अत: उस समय पुरस्कारों का वितरण टल गया. पश्चात संभागीय आयुक्त की मंजुरी मिलने के बाद इन पुरस्कारों का वितरण गणतंत्र दिवस पर किया जाये, यह मांग उठायी गयी, लेकिन इसे भी स्वीकार नहीं किया गया. जिसकी वजह से प्राथमिक शिक्षक समिती ने तीव्र नाराजगी व्यक्त की है.
ज्ञात रहें कि, पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन प्राथमिक शिक्षा विभाग का है और शिक्षा क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करनेवाले शिक्षकों को प्रती वर्ष 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर आदर्श शिक्षक पुरस्कार प्रदान किया जाता है. लेकिन इस वर्ष आदर्श शिक्षक पुरस्कार हेतु पात्र शिक्षकों के नामोें की घोषणा तो हुई, किंतु कोरोना काल के चलते अब तक इन पुरस्कारों का वितरण नहीं हो पाया. क्योंकि प्राथमिक शिक्षा विभाग द्वारा तैयार की गई शिक्षकों के नामों की सुची को मंजुरी मिलने में ही काफी लंबा समय लग गया था.

इन शिक्षकों को मिलना है पुरस्कार

प्राथमिक शिक्षा विभाग – बबलु कराडे (अचलपुर), शहाजहां परवीन मो. याकुब (अमरावती), वैशाली सरोदे (अंजनगांव सूर्जी), लखन जाधव (भातकुली), मंगेश वाघमारे (चांदूर बाजार), मनोज वानखडे (चांदूर रेल्वे), बैजनाथ इप्पर (चिखलदरा), उमेश आडे (धामणगांव रेल्वे), किशोर बुरघाटे (दर्यापुर), योगिता भुमर (धारणी), प्रियंका काले (मोर्शी), अहमद खान पटेल (नांदगांव खंडेश्वर), सचिन विटालकर (तिवसा), नंदकिशोर पाटील (वरूड), माध्यमिक शिक्षा विभाग – किशोर इंगले (अमरावती)

Related Articles

Back to top button