अमरावतीमहाराष्ट्र

फॉर्म भरने के अंतिम दिन तक भी नाम घोषित हुआ तो हरकत नहीं, लोग मोदी को वोट देनेवाले है

अमरावती लोकसभा पर बोले सांसद डॉ. अनिल बोंडे

अमरावती /दि. 22– राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने आज यहां मीडिया से बातचीत में कहा कि, यदि अमरावती लोकसभा सीट पर फॉर्म भरने के अंतिम दिन तक भी उम्मीदवार का नाम तय नहीं होता है तो कोई बात नहीं. क्योंकि लोग मोदीजी को वोट देनेवाले है. अब की बार चारसौं पार होगा.
डॉ. अनिल बोंडे के मुताबिक, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस अकोला में घोषित कर चुके है कि, अमरावती लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी का उम्मीदवार चुनाव लडेगा. देश के लोग मोदीजी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना चाहते है. इसलिए यदि अमरावती सीट पर नामांकन भरने के आखरी दिन तक भी नाम घोषित होता है तो कोई बात नहीं. बच्चू कडू के विषय पर बोंडे ने कहा कि, महायुती के शीर्ष नेता हरएक गठबंधन दल का ध्यान रखते है. बच्चू कडू भी हमारे साथी दल के नेता है. बोंडे के अनुसार अमरावती में जन जन की भावना भाजपा को जीताने की है.

 

Back to top button