अमरावती

आज भी पूरे दिन रही ‘बाप्पा मोरया’ की गूंज

वडाली व छत्री तालाब पर सैंकडों गणेश प्रतिमाएं विसर्जित

आज शहर में 140 व ग्रामीण में 340 मंडलों ने किया विसर्जन
अमरावती-/दि.10  कल शुक्रवार 9 सितंबर से गणपति विसर्जन का दौर शुरू हुआ, जो आज लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा. विशेष उल्लेखनीय यह भी रहा कि, कल देर रात तक छत्री तालाब और वडाली तालाब परिसर में बनाये गये विसर्जन स्थलों पर भाविक श्रध्दालु अपने लाडले बाप्पा को विदाई देने हेतु पहुंचते रहे. साथ ही कई सार्वजनिक मंडलों की गणेश प्रतिमाओं का भी देर रात तक विसर्जन चलता रहा. जिसके चलते शहर में कल से लेकर आज तक पूरा समय ‘बाप्पा मोरया’ की गूंज सुनाई देती रही.
बता दें कि, शहर पुलिस आयुक्तालय एवं जिला ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कार्यालय अंतर्गत कल गणेश विसर्जन के पहले दिन शहरी क्षेत्र में 127 व ग्रामीण क्षेत्र 441 सार्वजनिक मंडलों द्वारा अपनी गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया. वही आज विसर्जन के दूसरे दिन 10 सितंबर को शहरी क्षेत्र में 140 व ग्रामीण क्षेत्र में 340 सार्वजनिक मंडलों द्वारा अपनी गणेश प्रतिमाएं विसर्जित की गई. इसके साथ ही विगत दो दिनों से शहर सहित जिले में घरेलू गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन का दौर भी चल रहा है. जिसके चलते इस समय हर ओर ‘गणपति बाप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ’ की गूंज सुनाई दे रही है. साथ ही सार्वजनिक मंडलों की गणेश प्रतिमाओं सहित कई घरेलू गणेश प्रतिमाओं को भी गाजे-बाजे और ढोल-ताशे के साथ विसर्जित करने हेतु विसर्जन स्थलों की ओर ले जाया जा रहा है.

विसर्जन स्थलों पर सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम
शहर सहित जिले में सभी विसर्जन स्थलों पर पुलिस एवं प्रशासन द्वारा शांति व व्यवस्था को बनाये रखने तथा किसी भी अप्रिय स्थिति को टालने के लिए काफी व्यापक इंतजाम किये जा रहे है. जिनकी पुलिस व प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा समीक्षा भी की जा रही है. इसी के तहत गत रोज शहर पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह ने खुद ऑन रोड उतरते हुए कई पुलिस थाना क्षेत्रों में पेट्रोलिंग की. साथ ही बंदोबस्त में तैनात पुलिस अधिकारी व कर्मचारी के भोजन-पानी की व्यवस्था का भी जायजा लिया और उन्हें बंदोबस्त के संदर्भ में आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किये.

Related Articles

Back to top button