
अमरावती/दि.18– रेवसा फाटा के शिवभक्त शाम शिवचरण कनोजिया ने हाल ही में पैदल अमरावती से सीहोर कुबरेश्वर धाम की यात्रा संपन्न की है. वे आज अमरावती लौटे तो उनका परिसर के लोगों ने जोरदार स्वागत किया. जय महाकाल और श्री शिवाय नमस्तुभ्यम् का पूरे क्षेत्र में जयघोष हो रहा था. केवल 28 बरस के कनोजिया गत माह 20 तारिख को पैदल सीहोर रवाना हुए थे. खंडवा, ओमकारेश्वर, उज्जैन, देवास होते हुए उन्होंने आज यात्रा पूर्ण की. उनका स्वागत किया गया. कनोजिया ने इसे महाकाल और शिव की कृपा निरूपित किया. कनोजिया फैमिली के अलावा अंकुश जुगलकिशोर मौर्य और अन्य शिवभक्त उपस्थित थे.