* प्रवीण पोटे के मार्गदर्शन में आयोजन
अमरावती/दि.19– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन उपलक्ष्य शहर जिला भाजपा द्वारा विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. पूर्व उपमहापौर चेतन पवार द्वारा शिरभाते मंगल कार्यालय में मेधावी विद्यार्थियों, नेट सेट उत्तीर्ण, बैंक के नवनिर्वाचित संचालक, खिलाड़ी और सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों का सत्कार किया गया.
डॉ. उपेंद्र कोठेकर, अमरावती शहर भाजपा अध्यक्ष विधायक प्रवीण पोटे पाटील, प्रमुख अतिथि प्रदेश सचिव जयंत डेहनकर, तुषार भारतीय, रविंद्र खांडेकर, एड. प्रशांत देशपांडे, संध्या टिकले, पद्मजा कौंडण्य, सचिन रासने, बलदेव बजाज, अजय सारसकर, लखन राज, सतीश करेसिया, अनीता राज, भाग्यश्री देशमुख, मंगेश खोंडे, कामेश साहू, लता देशमुख, गजानन देशमुख, राजेश अनासाने, तोतलदास खत्री, राजेश आखेगांवकर आदि मंचासीन थे.
विधायक पोटे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने गत 9 वर्षों में जो कर दिखाया, वह कांग्रेस पिछले 70 वर्षों में नहीं कर सकी. मोदी दूरदृष्टि वाले नेता हैं. भाजपा उनके जन्मदिन पर अच्छे कार्यक्रम आयोजित कर रही है. डॉ. उपेंद्र कोठेकर ने कार्यक्रम के लिए विधायक पोटे और चेतन पवार का अभिनंदन किया. परिसर के सैकड़ों लोग उपस्थित थे. संचालन प्रा. मंजू आडवानी ने किया. प्रस्तावना चेतन पवार ने रखी. आभार प्रदर्शन सतीश करेसिया ने किया. विद्यार्थियों का पंजीयन नंदाताई केवले ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने भाग्यश्री देशमुख, श्रीकांत धानोरकर, लखन राज, प्रवीण वैश्य, अजय कटारिया, मुकेश फेरवानी, नानकमल चंदानी, महेश बत्रा. दद्दूभाऊ पुन्शी, प्रशांत जगताप, प्रतीक इंगले, प्रशांत चौधरी, चेतन वाढोडकर, शेखर उमेकर, पांडूरंग चंडिकापुरे, दीनानाथ शिंगणे, नारायण दहाट, रवि कदम, नाना मोरखडे, अर्चना ठाकरे, मनीषा खांडे, अर्चना पवार, अर्चना पहुरकर, सीमा शिरभाते, एड. रामपाल कलंत्री, रुपेश दुबे, सागर गोवारे, एड. जावरकर आदि ने प्रयास किए.