अमरावतीमहाराष्ट्र

आखिरकार मूल्यांकन की जांच हेतु समिति का गठन

एबीवीपी को विवि प्रशासन ने किया आश्वस्त

अमरावती/दि.27-संत गाडगेबाबा अमरावती विश्वविद्यालय से अभियांत्रिकी पाठयक्रम की शिक्षा ग्रहण कर रहे विद्यार्थियों का निकृष्ट दर्जे से मूल्यांकन किया जा रहा है. इस संबंध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर 25 फरवरी को ज्ञापन सौंपा था. जिसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस प्र-कुलगुरु ने छात्र परिषद को आश्वस्त करते हुए कहा कि, मूल्यांकन की जांच हेतु समिति का गठन किया है. प्र-कुलगुरु प्रा. महेंद्र ढोरे ने बताया कि, मूल्यांकन की जांच हेतु समिति का गठन किया है. यह समिति विज्ञान व तकनीकी विद्या शाखा अधिष्ठाता, संलग्नित अभियांत्रिकी महाविद्यालय के अनुभवी प्राध्यापक, अन्य सदस्य व परीक्षा विभाग के उपकुलसचिव यह सदस्य सचिव के रूप में कार्य करेंगे. समिति द्वारा 8 दिनों के भीतर जांच रिपोर्ट विश्वविद्यालय को पेश की जाएगी. इस रिपोर्ट के तहत आगे की उचित कार्रवाई कार्रवाई नियमों के आधार पर की जाएगी. तथा पुनर्मूल्यांकन और पुनर्जांच संदर्भ में कार्रवाई समिति की सिफारिश के तहत की जाएगी. उसी प्रकार उपरोक्त समिति की रिपोर्ट में शिक्षक दोषी पाए जाने पर उपलब्ध नियमों के तहत आगे की कार्रवाई की जाएगी, यह आश्वासन प्र-कुलगुरु ने अभाविप के अमरावती महानगर मंत्री रिद्धेश देशमुख को दिया है.

Back to top button