… अंतत: ‘उस’ चबुतरे को तोडा गया
राजापेठ आरओबी पर पुलिस बंदोबस्त में मनपा प्रशासन की कार्रवाई
अमरावती/दि.3– स्थानीय राजापेठ रेलवे उड्डानपुल के बीचोंबीच रोड डिवाईडर के तौर पर एक चबुतरा बना हुआ था. जिस पर विगत दिनों युवा स्वाभिमान पार्टी द्वारा छत्रपति शिवाजी महाराज का आदमकद पुतला लाकर स्थापित किया गया था. किंतु बिना अनुमति सार्वजनिक संपत्ति पर पुतला स्थापित किये जाने की वजह से शहर में विवाद व तनाववाली स्थिति बन गई थी. पश्चात मनपा प्रशासन ने पुलिस बंदोबस्त के बीच उस पुतले को वहां से हटा दिया था. किंतु युवा स्वाभिमान के अध्यक्ष व विधायक रवि राणा उसी स्थान पर दुबारा पुतला स्थापित करने की मांग पर अडे हुए है और उन्होंने मनपा प्रशासन को आगामी 19 फरवरी को पड रही शिवजयंती से पहले उसी स्थान पर पुतला दोबारा स्थापित करने का अल्टीमेटम दिया है. ऐसे में ‘न रहेगा बांस, न रहेगी बांसुरी’ की तर्ज पर हरकत में आते हुए मनपा प्रशासन ने बीती रात राजापेठ रेलवे ओवरब्रिज के बीचोंबीच बने चबुतरे को ही जेसीबी मशीन की सहायता से तोड डाला, ताकि अब उस चबुतरे का सहारा लेते हुए वहां कोई पुतला स्थापित न किया जा सके.
बता दें कि, विगत माह 12 जनवरी को जीजाऊ जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में युवा स्वाभिमान पार्टी द्वारा अकस्मात ही राजापेठ रेल्वे ओवरब्रिज पर छत्रपति शिवाजी महाराज का एक आदमकद पुतला स्थापित किया गया था. जिसका अनावरण खुद विधायक रवि राणा ने करते हुए मनपा प्रशासन से इसी स्थान पर इस पुतले को मान्यता देने की मांग की थी. वहीं दूसरी ओर इस पुतले को लेकर शहर में राजनीति जबर्दस्त ढंग से गरमा गयी तथा स्थिति कुछ हद तक तनावपूर्ण भी बन गई. साथ ही पुतला वहां रहेगा अथवा नहीं, इसे लेकर काफी हद तक संभ्रम भी बना हुआ था. किंतु इस पूरे मामले का उस समय पटापेक्ष हो गया, जब करीब पांच दिन बाद आधी रात के समय मनपा प्रशासन ने राजापेठ आरओबी पर कडा पुलिस बंदोबस्त लगाते हुए इस पुतले को वहां से हटा दिया. जिसके बाद युवा स्वाभिमान पार्टी द्वारा इसे लेेकर तीव्र प्रतिक्रिया दी गई. वहीं विधायक रवि राणा ने लगभग ऐलानिया अंदाज में कहा कि, वे आगामी 19 फरवरी को पड रही शिवजयंती के अवसर पर एक बार फिर राजापेठ उडानपुल पर छत्रपति शिवाजी महाराज का पुतला स्थापित करेंगे. ऐसे में संभावित विवाद को टालने के लिए मनपा प्रशासन ने राजापेठ रेलवे उडानपुल से उस चबुतरे को ही हटा देने का फैसला किया. जहां पर विगत 12 जनवरी को पुतला स्थापित किया गया था और संभवत: आगे भी उसी चबुतरे पर पुतला स्थापित किया जा सकता था. ऐसे में मनपा प्रशासन ने आगे चलकर समस्या बन सकनेवाले उस चबुतरे को ही हटाने का निर्णय लिया और बीती रात कडे पुलिस बंदोबस्त के बीच जेसीबी मशीन लगाकर उस चबुतरे को तोडते हुए वहां की जमीन को समतल कर दिया गया.