अमरावती

आखिरकार रहमत नगर टर्निंग मोड की समस्या हुई हल

सामाजिक कार्यकर्ता रहीम राही के प्रयास सफल

अमरावती -/दि.19 प्रभाग क्रमांक 16 रहमत नगर यहां 80 फीट रोड को जोडने वाले टर्निंग मोड से बारिश के दिनों में परिसर के नागरिकों को परेशानी उठानी पडती थी. वाहन स्लिप हो जाने से अनेक लोग जख्मी भी हुए. स्थानीय नागरिकों ने इस संदर्भ में संबंधित अधिकारी को अवगत करवाया. किंतु उन्हें सिर्फ आश्वासन मिला. अंत में परिसर के नागरिकों ने सामाजिक कार्यकर्ता रहीम राही को समस्या बतायी. समस्या को लेकर रहीम राही ने मनपा आयुक्त को सौंपा और एक सप्ताह का समय दिया. रहीम राही के निवेदन की दखल लेकर ऑन द स्पॉट मुआयना करवाया गया और उनके पश्चात सार्वजनिक बांधकाम विभाग के उपविभागीय अभियंता ने ठेकेदार पे्रमराज कुचे को रोड का काम सौंपा.
ठेकेदार द्बारा रोड का काम शुरु कर दिया गया. जिससे परिसरवासियों की समस्या हल हुई. जिसमें सार्वजनिक बांधकाम विभाग के तुषार काले, ठेकेदार प्रेमराज कुचे, समाज सेवक रहीम राही का परिसरवासियों ने आभार व्यक्त किया. इस समय मोबीन बेग, शहजाद खान, अफसर आला, असलम रहमत, तौफिक खान, कालु मामु, इसराईल भाई, शौकत खान, शेख सोनू, वाहीद खान, कमर बेग, अब्दूल अतीक चांदबेग, मो. रफिक, कौसर बेग, परवेज अहमद, मो. इरशाद उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button