हर नागरिक अपने घर पर भारत का राष्ट्रध्वज फहराये
‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत मनपा उपायुक्त जुम्मा प्यारेवाले का आवाहन
अमरावती/दि.8- संपूर्ण देश में आजादी का अमृत महोत्सव बड़े उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी ‘हर घर तिरंगा’ अभियान मनपा व डाक विभाग द्वारा चलाना निश्चित हुआ है और इस अभियान को सफल करने के लिए डाक कार्यालय में 25 रुपए में बड़ा तिरंगा ध्वज उपलब्ध किया गया है. मनपा उपायुक्त जुम्मा प्यारेवाले ने सभी नागरिकों को अपने घर पर 13 से 15 अगस्त तक भारत का राष्ट्रध्वज फहराने का आवाहन किया है.
‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत डाकिये द्वारा घर-घर पहुंचकर यह ध्वज वितरीत करने की तैयारी की गई है. तिरंगा वितरण अभियान के तहत अमरावती डाक विभाग के सभी डाकघरों में 16 हजार तिरंगा ध्वज उपलब्ध कर दिए गए हैं. 13 से 15 अगस्त 2023 तक प्रत्येक नागरिक को अपने घर पर भारत का राष्ट्रध्वज फहराने का आवाहन मनपा उपायुक्त द्वारा किया गया है. इस अभियान में कागज अथवा प्लास्टिक के ध्वज देने की बजाय कपड़े के ध्वज देने की योजना शासन द्वारा तैयार की गई है. इस तिरंगे ध्वज का आकार 50 बाइ 65 है. भारत के प्रत्येक इलाकों के गांव के घर-घर तिरंगा ध्वज पहुंचाने की जिम्मेदारी शासन ने डाक विभाग को सौंपी है. आगामी 13 से 15 अगस्त तक प्रत्येक घर पर तिरंगा दिखने वाला है. नागरिकों के घर पर तथा कार्यालय पर फहराये गए राष्ट्रध्वज समेत सेल्फी फोटो o #indiapost Tiranga,#HarDilTiranga,#HarGharTiranga इस सोशल मीडिया पर अपलोड करते आ सकेगा. घरपहुंच तिरंगा मिलने के लिए Epost Office जषषळलश पोर्टल पर लॉगिंग कर ऑर्डर करने का आवाहन डाकघर के अधीक्षक डॉ. वसुंधरा गुल्हाने ने किया है. इस अवसर पर उपायुक्त जुम्मा प्यारेवाले, सहायक आयुक्त भूषण पुसतकर, बाजार व परवाना अधीक्षक उदय चव्हाण, धामणगांव रेल्वे के पं.स. सभापति सचिन पाटील, मुख्य विपणन कार्यकारी अधिकारी मनोज कटियारमल उपस्थित थे.