अमरावती

प्रत्येक नागरिक में भारतीयता रहें जागरुक

जीतेंद्रनाथ महाराज का आहवान

* ईसीई मानवसेवा ऊर्जा पुरस्कार
* खुशाल नागपुरे, नीलम ठाकरे, सूरज कचवे, प्रमोद दहिया पुरुस्कृत

अमरावती/दि.18– मध्य भारत की अग्रणी सोलर पैनल निर्माता ईसीई इंडिया एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड ने पिछले शुक्रवार 15 दिसंबर 2023 को अमरावती के अभियंता भवन में अपनी 14वीं वर्षगांठ मनाई. इन कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि के रूप में प.पू. स्वामी श्री जीतेन्द्रनाथ महाराज का आशीर्वाद प्राप्त हुआ. इसके साथ ही अध्यक्ष के रूप में घरकुल उद्योग समूह के निदेशक श्री अरुण वरंगावकर तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में ईसीई इंडिया फाउंडेशन के वरिष्ठ शोधकर्ता एवं मार्गदर्शक श्री व्ही.टी. इंगोले सर भी उपस्थित थे. इसके साथ ही ईसीई इंडिया फाउंडेशन के संस्थापक निदेशक अमित अरोकर, संयुक्त निदेशक श्री समीर काले, सचिव अनंत कौल्गीकर, सोपान गोडबोले, मेंटर उद्यमी संजय जाधव, प्रिंसिपल डॉ. अविनाश मोहरिल, आरती प्रकाश आम्टे, पल्लवी कडू-म्हाला, उदय पर्वतकर उपस्थित थे. इसके अलावा ईसीई फाउंडेशन के ट्रस्टी शेखर जोशी और स्वप्निल चाँदने भी उपस्थित थे. इसके अलावा, इन कार्यक्रमों में सामाजिक, औद्योगिक और धार्मिक क्षेत्रों के कई ट्रस्टी और गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे. इस समय हॉल में एकत्रित सभी लोग स्वामी श्री जीतेंद्रनाथ महाराज का आशीर्वाद सुनने के लिए उत्सुक थे. परमपूज्य स्वामी श्री जीतेन्द्रनाथ महाराज ने आशीर्वाद देते हुए कहा कि सम्पूर्ण भारतीय समाज प्रबुद्ध हो जायेगा. श्री महाराज के अनुसार, आज का शिक्षण व्यक्ति को परोपकार की ओर नहीं, स्वार्थ की ओर मोड़ रहा है. इसलिए माता-पिता का कर्तव्य है कि वे अपने बच्चों को लौकिक शिक्षा के साथ-साथ धार्मिक शिक्षा भी दें. लौकिक शिक्षा के साथ-साथ अपने बच्चों को अधिक से अधिक शिक्षित करने, उनमें धार्मिक, सामाजिक, राष्ट्रीय एवं मानवीय चेतना जागृत करने तथा उनमें भारतीयता का संचार करने का भी अत्यधिक ध्यान रखना आवश्यक है.

मानवता की सेवा को ही सेवा मानकर निस्वार्थ भाव से अपना जीवन समर्पित कर देता है. ऐसे दुर्लभ व्यक्तित्वों के सम्मान में यह ईसीई मानव सेवा ऊर्जा पुरस्कार दिया जाता है. इस वर्ष, ईसीई मानव सेवा ऊर्जा पुरस्कार 2023 ईसीई इंडिया फाउंडेशन द्वारा मातोश्री वृद्धाश्रम, अरनी तालुका, यवतमाल जिले के निदेशक श्री खुशाल नागपुरे को प्रदान किया गया. श्री खुशाल भाऊ नागपुरे पिछले आठ वर्षों से बुजुर्ग माता-पिता और विकलांग अनाथ बच्चों की निस्वार्थ सेवा कर रहे हैं. ईसीई इंडिया एनर्जी के इस वार्षिकोत्सव में श्री खुशाल नागपुरे अपनी पत्नी श्रीमती अरुणा खुशाल नागपुरे के साथ उपस्थित थे और इस अवसर पर खुशाल नागपुरे को ईसीई मानव सेवा एनर्जी अवार्ड 2023 से स्वामी श्री जीतेन्द्रनाथ महाराज के करकमलो से सम्मानित किया गया. इस पुरस्कार में मुख्य रूप से खुशाल नागपुरे को 51 हजार रुपये, मेडल, सम्मान पत्र और शॉल देकर सम्मानित किया गया. उन्होंने खुशाल नागपुरे को सम्मानित करते हुए कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे उनके मानवीय कार्यों को ध्यान में रखकर पुरस्कृत और सम्मानित करने का अवसर मिला.” इस अवसर पर यवतमाल में दर्डा ट्रस्ट की ओर से खुशाल भाऊ नागपुरे को 51 हजार रुपये का चेक भी सौंपा गया. यह चेक प्रदान करने के लिए यवतमाल स्थित दर्डा ट्रस्ट के कार्यकारी श्री सुरेश राठी और दीपक बागड़ी विशेष रूप से उपस्थित थे. स्वामी श्री जीतेन्द्रनाथ महाराज इस मौके पर ईसीई कंपनी के डायरेक्टर अनिकेत टोंडारे, श्रीकांत तिखिले, सूरज गावंडे समेत शहर के कई गणमान्य लोग मौजूद थे.ईसीई इंडिया एनर्जी की चौदहवीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कंपनी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों और उनकी प्रेरणा को बढ़ाने के लिए सेवा एनर्जी पुरस्कार भी प्रदान किए गए. इसमें कंपनी में सर्वश्रेष्ठ सेवा ऊर्जा का पुरस्कार नीलम ठाकरे को, सर्वश्रेष्ठ नवीन ऊर्जा का पुरस्कार सूरज कचवे को, सर्वश्रेष्ठ प्रबंधक प्रमोद दहिया को और सर्वश्रेष्ठ विभाग का पुरस्कार मानव संसाधन विभाग को दिया गया. इसके अलावा, कार्यक्रम के दूसरे सत्र में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. जिसमें पर्यावरण फैंसी ड्रेस, सांस्कृतिक गीतों पर नृत्य और गायन प्रस्तुतियां शामिल थीं. इन सभी गतिविधियों में कंपनी के सभी सहयोगियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और पुरस्कार भी जीते. कुल मिलाकर कंपनी के सभी सहकर्मियों ने अपने परिवार सहित इन कार्यक्रमों में भाग लिया और कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई. कार्यक्रम का संचालन प्राजक्ता राऊत, रोहित यादव और धन्यवाद ज्ञापन निकिता गावंडे ने किया.

Related Articles

Back to top button