अमरावती

हर दिन 15 हजार भाविक कर सकेंगे साईबाबा के दर्शन

शिर्डी संस्थान की ओर नियमावली जारी

अमरावती/दि.6 – बीते दो वर्षों से लॉकडाउन के चलते सभी धार्मिक स्थल बंद थे. अब राज्य सरकार की अनुमति से राज्य में 7 अक्तूबर से प्रार्थनास्थल खोले जा रहे हैं, लेकिन शिर्डी संस्थान की ओर से बताया गया है कि, साईबाबा के दर्शन करने हेतू सभी भक्तगणों को कोरोना संबंधि सभी नियमावली का पालन करना अनिवार्य है.
इसी के चलते 1 हजार 500 श्रद्धालुओं को हर दिन दर्शन के लिए मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा. काकड (सुबह), मध्यान्ह और शाम की आरती के लिए 80 श्रद्धालुओं को सशुल्क प्रवेश मिलेगा, ऐसी जानकारी ट्रस्ट की मुख्य कार्यकारी अधिकारी भाग्यश्री बानायत ने दी है.

* 5 हजार ऑनलाइन, 5 हजार सशुल्क पास के माध्यम से एवं 5 हजार भक्तों को शिर्डी में ऑफ लाइन नि:शुल्क दर्शन कराए जाएंगे.
* हर घंटे में 1 हजार 150 श्रद्धालु दर्शन कर पायंगे.
* हर आरती के लिए 10 ग्रामीणों को अनुमति.
* 65 वर्ष से उपर के नागरिकों और 10 वर्ष से नीचे उम्र वाले बच्चों को मंदिर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
* सभी साई भक्तों को कोरोना नियमावलि का पालन करना जरुर है.
* साई मंदिर में फूल, हार प्रसाद ले जाने की मनाई होगी.
* साई मंदिर ट्रस्ट का भक्त निवास भी शुरु किया जाएगा.

Related Articles

Back to top button