मेलघाटवासियों का जीवनमान सुधारने हर विभाग समन्वय से करें कार्य
संभागीय आयुक्त श्वेता सिंघल ने अधिकारियों को दिए निर्देश

अमरावती/दि.22 – मेलघाट अतिदुर्गम क्षेत्र में रहनेवाले आदिवासियों का जीवनमान सुधारने के लिए हर विभाग समन्वय के साथ काम करें, ऐसे निर्देश संभागीय आयुक्त श्वेता सिंघल ने अधिकारियों को दिए. वे सेमाडोह पर्यटन संकूल में राज्य सरकार द्वारा निश्चित किए गए 100 दिवस कृति विकास मसौदा अंतर्गत मेलघाट क्षेत्र के गांवों को भेंट व ग्रामवासियों की समस्या का निराकरण कार्यक्रम अंतर्गत उनकी अध्यक्षता में आयोजित समीक्षा बैठक में बोल रही थी.
इस अवसर पर जिलाधिकारी सौरभ कटियार, जिप की मुख्य कार्यपालन अधिकारी संजीता मोहपात्रा, अपर आयुक्त अजय लहाने, रामदास सिद्धभट्टी, सूरज वाघमारे, उपवनसंरक्षक सुमीत सोलंके, दिव्यभारती एम., प्रकल्प अधिकारी प्रियवंदा म्हालदलकर सहित विविध विभागों के अधिकारी उपस्थित थे. कार्यक्रम अंतर्गत राजस्व विभाग के 10 वरिष्ठ अधिकारियों ने मेलघाट परिसर के 10 गांवों को भेंट देकर वहां की ग्राम पंचायत, आंगणवाडी, प्राथमिक शाला, स्वास्थ केंद्र, राशन दुकान आदि सुविधाओं की जांच की और ग्रामवासियों की समस्या जानी.