अमरावती

हर बीमारी का सही समय पर निदान होना जरुरी है : अमृत मुथा

स्व. पारसमल मुणोत की स्मृति में निःशुल्क कैन्सर जांच शिविर

* वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ व भाजपा जैन प्रकोष्ठ का आयोजन
अमरावती/दि.6- कोरोना महामारी ने सभी को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरुक रहने की सीख दी है. हर बीमारी का सही समय पर निदान होना जरुरी है. इसके लिए उस बीमारी की पहचान होना आवश्यक है. जिस प्रकार हम खुद का ध्यान रखते हैं, समाज के एक व्यक्ति होने के नाते हमें दूसरों के स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना चाहिए, इस उद्देश्य से यह निःशुल्क कैंसर जांच शिविर का आयोजन करने की बात श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ के अध्यक्ष अमृत मुथा ने कही.
स्थानीय बडनेरा रोड पर स्थित श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ के प्रांगण में रविवार की सुबह 10.30 बजे श्री वर्धमान स्थानकवाली जैन श्रावक संघ व भारतीय जनता पार्टी जैन प्रकोष्ठ द्वारा एवं स्व. पारसमल मुणोत की स्मृति में निःशुल्क कैंसर जांच शिविर का शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर वे बोल रहे थे. उदघाटन अवसर पर श्री वर्धमान श्रावकवासी जैन श्रावक संघ के उपाध्यक्ष चंदू सोजतिया, जयंत कामदार, शिविर के मुख्य संयोजक संजय मुणोत, दादावाड़ी के अध्यक्ष भारत खजांची, पूर्व अध्यक्ष महेन्द्र गांधी, ओसवाल संघ के अध्यक्ष राजेन्द्र बुच्चा, भाजपा जैन प्रकोष्ठ से विदर्भ प्रमुख विनोद जांगडा, लालचंद भंसाली, अनिल मुणोत आदि प्रमुख रुप से उपस्थित थे.
इस समय चंदू सोजतिया ने कहा कि जैन समाज में तप को विशेष महत्व दिया है. हमारा समाज तप साधना से आने वाली हर व्याधि का इलाज करता है, लेकिन अन्य समाज के लोगों में अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता होनी चाहिए, इस उद्देस्य से शिविर का आयोजन किया गया है. वहां संजय मुणोत ने कहा कि परिवार के सदस्यो की इच्छा थी कि इस कार्य में स्व. पारसमल मुणोत की स्मृति में योगदान देना चाहिए. इस कारण हमने कैंसर जांच शिविर को सहयोग देने का निर्णय लिया.
कार्यक्रम की शुरुआत नवकार मंत्र से की गई. प्रस्तावना विनोद जांगडा ने रखी. संचालन व आभार प्रदर्शन गौरव लुनावत ने किया. कार्यक्रम में डॉ. पल्लवी वानखेडे,सचिव धर्मेन्द्र मुणोत, पंकज मुणोत, हार्दिक मुणोत,अजय मुणोत,विजय मुणोत, सुदर्शन चोरडिया, सुशील जैन, पन्नालाल ओस्तवाल, दीपक भाई, रमेश साबद्रा, अशोक धोका, अशोक बंबोरिया, अशोक खाबिया, गिरीश मंडलेचा, सुरेश साबद्रा, मानकचंद ओस्तवाल, जितु गोलेच्छा, अनिल कोठारी, इंदर सुराना, प्रेम बोकरिया, नवीन कामानी,सचिन जैन,राजेश बन्नोरे, भावेश जैन, निलश कलमकर, दिनेश गुगलिया, गौरव चोपड़ा, भाजपा जैन प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सजल जैन, संजय चोपड़ा, निखिल जैन, विजया सुराना, रुपाली तातेड़, सुनीता जांगडा, नेहा जांगडा,रिंकी श्रीश्रीमाली, सीमा चोरडीया, भारती धोका आदि उपस्थित थे.
निःशुल्क कैन्सर जांच शिविर में रेडियोलॉजिस्ट लता राघव, लैब टेक्नीशियन विशाल सूर्यवंशी, चेक्नीशियन जगजीत सिंह, पायलेट रणजीत सिंह ने सेवा दी. पहले दिन के शिविर में खून की जांच जिसमें सीवीसी,हिमोग्लोबिन,शुगर,गर्भाशय का कैन्सर, ब्रेस्ट कैन्सर, पेट का कैन्सर, मुंह का कैन्सर, ब्लड कैन्सर, व लंग कैंसर की जांच की गई. जिसका लाभ करीबन 65 लोगों ने लिया.

Related Articles

Back to top button