अमरावती

हर पांच मिनट में कोई न कोई हो रहा कोविड संक्रमित

प्रत्येक साढे आठ घंटे में संक्रमण से हो रही मौत

  • 1 जनवरी से संक्रमण व मौतों की रफ्तार बढी

अमरावती/दि.22 – जिले में जारी वर्ष की शुरूआत यानी जनवरी माह से कोरोना संक्रमण की रफ्तार दुबारा तेज हुई और 1 जनवरी से औसतन प्रत्येक 4 मिनट 50 सेकंड में कोई न कोई व्यक्ति कोरोना संक्रमण की चपेट में आया. इसके अलावा औसतन प्रत्येक आठ घंटे 33 मिनट में किसी न किसी कोरोना संक्रमित की मौत हुई. ऐसी सनसनीखेज जानकारी सामने आयी है. वहीं राहतवाली बात यह भी रही कि, विगत दिनों 40 फीसदी तक रहनेवाला पॉजीटिवीटी रेट घटकर महज 8 फीसदी तक आ गया है.
जिले में जनवरी माह से अब तक 25 हजार 270 कोरोना संक्रमित पाये जा चुके है. इन 79 दिनों के दौरान रोजाना औसतन 319.87 पॉजीटीव पाये गये. यानी रोजाना प्रत्येक 4 मिनट 50 सेकंड में एक व्यक्ति कोरोना संक्रमण की चपेट में आया. वहीं इस दौरान 227 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई. यानी इन 79 दिनों की अवधि के दौरान प्रत्येक साढे आठ घंटे में किसी न किसी कोविड संक्रमित मरीज ने दम तोडा.
बता दें कि, जिले में पहला कोविड संक्रमित मरीज गत वर्ष 4 अप्रैल को पाया गया था. तब से अब तक 350 दिनों के दौरान 45 हजार 395 लोग कोविड संक्रमित पाये जा चुके है. यानी इन 350 दिनों के दौरान रोजाना 128.39 कोविड संक्रमित पाये गये और इस दौरान प्रत्येक 11.18 मिनट में कोई न कोई व्यक्ति कोविड संक्रमण की चपेट में आया. इसी कालावधि के दौरान 630 कोविड संक्रमित मरीजों की मौत हुई. यानी रोजाना 3 संक्रमित मरीज मौत का शिकार हुए और औसतन प्रत्येक साढे 8 घंटे में कोविड संक्रमण की वजह से किसी न किसी मरीज की मौत हुई.
जिले में कोरोना के लगातार बढते संक्रमण को देखते हुए जिला एवं मनपा प्रशासन द्वारा इस महामारी को नियंत्रण में लाने हेतु तमाम प्रयास शुरू किये गये है. जिसके तहत शहर सहित प्रत्येक तहसील में कोविड अस्पताल के साथ-साथ थ्रोट स्वैब सैम्पल के संकलन हेतु केंद्र शुरू किये गये है. इसके अलावा जहां एक ओर स्वास्थ्य पथकों द्वारा स्वास्थ्य जांच अभियान चलाया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर कोविड प्रतिबंधात्मक नियमों का उल्लंघन करनेवाले लोगों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई भी की जा रही है. यहीं वजह है कि, पिछले तीन-चार दिनों से कोविड संक्रमितों की संख्या में कुछ कमी आती दिखाई दे रही है और इस समय कोविड टेस्ट की तुलना में पॉजीटिविटी का प्रमाण भी काफी हद तक कम हुआ है. जिसे जिले के लिहाज से राहतकारी माना जा सकता है.

प्रत्येक 5.42 मिनट में एक मरीज हो रहा डिस्चार्ज

जिले में इस समय तक 40 हजार 400 कोरोना संक्रमित मरीज कोविड मुक्त हो चुके है और उन्हेें कोविड अस्पतालों से डिस्चार्ज दिया जा चुका है. यह रिकवरी रेट 88.68 फीसदी है. वहीं जनवरी माह से अब तक 20 हजार 957 लोग कोविड मुक्त हो चुके है. यानी रोजाना 265.27 मरीज कोविड मुक्त हो रहे है. इस लिहाज से कहा जा सकता है कि, प्रत्येक 5 मिनट 42 सेकंड में कोई न कोई मरीज कोविड मुक्त हो रहा है. यह भी अपने आप में काफी राहतवाली खबर है.

इस सप्ताह घटी संक्रमण की रफ्तार

जिले में जनवरी 2021 से कोविड संक्रमण ने रफ्तार पकडनी शुरू की और फरवरी माह के दौरान हालात विस्फोटक हो गये, जब एक ही माह में 15 हजार नये संक्रमित मरीज पाये गये और एक दिन के दौरान सर्वाधिक 950 मरीज पाये जाने की भी जानकारी सामने आयी. वहीं इन दिनों रोजाना 300 से 400 पॉजीटीव मरीज पाये जा रहे है तथा पॉजीटीविटी का दर भी घटकर आठ प्रतिशत तक आ गया है.

1 जनवरी की स्थिति

– कुल कोरोनाग्रस्त – 19,968
– संक्रमण मुक्त – 18,895
– संक्रमितों की मौत – 396

21 मार्च की स्थिति

– कुल संक्रमित – 45,393
– कोविड मुक्त – 40,400
– संक्रमितों की मौत – 630

नये स्ट्रेन की अब तक पुष्टि नहीं

कोरोना वायरस की जनुकिय रचना में बदलाव हुआ है और अब कोरोना का नया स्ट्रेन आ गया है. जिसकी वजह से संक्रमण ने रफ्तार पकडी है. ऐसा कुछ स्वास्थ्य विशेषज्ञों द्वारा कहा जा रहा है. लेकिन इस संदर्भ में जिला एवं स्वास्थ्य प्रशासन फिलहाल कुछ भी कहने के लिए तैयार नहीं है. बता दें कि, जिले से चार तरह के अलग-अलग 100 सैम्पल जिनोम स्टडी के लिए पुणे स्थित राष्ट्रीय विषाणु प्रयोगशाला में भेजे गये थे. जिसके बारे में आयसीएमआर की रिपोर्ट अब तक प्राप्त नहीं हुई. ऐसी जानकारी जिलाधीश शैलेश नवाल द्वारा दी गई है.

Related Articles

Back to top button