
* सीएम फडणवीस के हस्ते होना है लोकार्पण
अमरावती / दि. 14- नये नवेले अमरावती विमानतल से कमर्शियल उडानों का सिलसिला परसों 16 अप्रैल बुधवार को होने जा रहा है. जिस पल का अमरावती के तमाम लोगों को बरसों से इंतजार था, वह बेला करीब आने से प्रत्येक उत्साहित और रोमांचित है. उसी प्रकार लग रहा है कि अमरावती का प्रत्येक व्यक्ति उडान भरने के लिए उत्सुक हैं. बता दें कि परसों 16 अप्रैल को सुबह 11.30 बजे सीएम देवेन्द्र फडणवीस अपने दोनों उप मुख्यमंत्री अजीत पवार व एकनाथ शिंदे तथा पालकमंंत्री चंद्रशेखर बावनकुले और अन्य मंत्रिमंडल सहयोगियों संग नवनिर्मित एयरपोर्ट का विधिवत लोकार्पण करेंगे.
* सर्वत्र एक ही चर्चा
विमान तल से यात्री विमान उडने की शुरूआत की चर्चा सर्वत्र हो रही है. प्रत्येक कार्यक्रम और चौराहों पर अधिकांश लोग सकारात्मक चर्चा में मशगुल दिखाई दे रहे हैं. उसी प्रकार बेहतर बाइंग कैपेसिटी के लोग अब मुंबई के लिए विमान से उडान भरने की सुविधा की सराहना कर रहे हैं. कुछ ही गिनती के लोग हैं. जिन्हें विमानतल की सुविधा से लेना- देना नजर नहीं आ रहा.
* वरिष्ठ कह रहे आनेवाली पीढी हेतु
वरिष्ठ नागरिक भी कार्यक्रमों और बाग बगीचों की सैर में यात्री विमानों की अमरावती से शुरूआत पर चर्चा करते देखे जा रहे हैं. उनका कहने का सार यही है कि तभी मुंबई पहुंचने के लिए 12- 15 घंटे की ट्रेन की यात्रा करनी पडती थी. अब मात्र एक घंटे में विमान से उडकर सपनों की नगरी मुंबई पहुंचा जा सकेगा. आनेवाली पीढी के लिए यह बेहतर व्यवस्था होने का उल्लेख अपनी बातचीत में वे लोग कर रहे हैं.
* मीम्स बनना शुरू
सामान्य लोगों के लिए यात्री उडानों की सुविधा शुरू होने जा रही है. दो दिनों से कम समय बचा हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर मजाकिया मीम्स और वीडियो बडी मात्रा में अपलोड किए जा रहे हैं. अमरावती के अपने सोशल मीडिया स्टार इस काम मेें लगे हैं. जिसमें लोगों का खास वर्हाडी भाषा में मनोरंजन भी हो रहा है और उन्हें अमरावती से उडाने शुरू हो जाने की जानकारी भी प्राप्त हो रही है. फिलहाल सभी जगह यही चर्चा का विषय है.