अमरावतीमहाराष्ट्र

समाजकार्य महाविद्यालय में हर घर तिरंगा अभियान आरंभ

राष्ट्रीय सेवा योजना का आयोजन

अमरावती/दि.10– विदर्भ युथ वेलफेअर सोसायटी द्बारा संचालित समाजकार्य महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना विभाग की ओर से 9 अगस्त को वैश्विक आदिवासी दिवस तथा क्रांति दिन उत्साह से मनाया गया. उसी प्रकार संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ, रासेयो विभाग के निर्देशानुसार हर घर तिरंगा अभियान का आरंभ किया गया. यह अभियान 9 से 15 अगस्त इस कालावधि में चलाया जायेगा. अगस्त क्रांति दिन पर मातृभूमि के लिए सर्वोच्च बलिदान दिए गये शुरवीरों को अभिवादन किया गया. 9 अगस्त को यह विश्व आदिवासी दिन के रूप में उत्साह से मनाया जाता है. उस निमित्त आदिवासी समाज के वीर नायक बिरसा मुंडा की प्रतिमा को पुष्पहार अर्पण कर अभिवादन किया गया. इस कार्यक्रम का आयोजन रासेयो विभाग के कार्यक्रम अधिकारी प्रा. शिवाजी तुप्पेकर ने किया. इस कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ. विशाल गजभिये थे.
कार्यक्रम में प्रा. युवराज खोडस्कर डॉ. अनिता पाटील तथा शिक्षकेत्तर कर्मचारी अनिल मोरे, महेश गभने, हर्षल इंगोले, रूपेंद्र आत्राम, राजेश तायडे तथा रासेयो स्वयंसेवक व विद्यार्थियों न उपस्थित रहकर सक्रिय सहभाग लिया.

Related Articles

Back to top button