हर घर तिरंगा सेल्फि प्रतियोगिता पुरस्कार वितरण
धारणी नगर पंचायत में कार्यक्रम, विधायक पटेल की प्रमुख उपस्थिति
![](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2022/09/ghar.jpg?x10455)
धारणी-दि.8 हाल ही में देश का 75 वां आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया. इस दौरान धारणी नगर पंचायत की ओर से 13 से 15 अगस्त के बीच हर घर तिरंगा सेफ्लि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम मेें प्रमुख अतिथि के रुप में उपस्थित विधायक राजकुमार पटेल व मुख्याधिकारी हर्षल सोनवणे के हस्ते विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किया गया.
तिरंगा विथ सेल्फि प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने वाली स्नेहा मालवीय, व्दितीय मो. सोहेल शेख नजीर व तृतिय स्थान पर पवन झामरकर को विधायक राजकुमार पटेल के हस्ते शिल्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया. इस तरह इस प्रतियोगिता में धारणी में सबसे बडा और सबसे उंचा तिरंगा झंडा लहराने वाले सूरज मालविय को मुख्याधिकारी हर्षल सोनवणे के हस्ते प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में अमिन शेख, आशिष पवार, डॉ. रोहण राठोड, अजिंक्य वानखडे, नेहा लांगे, लेखापाल आशिष पवार, त्रिपुरारी जया देशमुख, प्रकाश घाडगे समेत अन्य अधिकारी व मान्यवर उपस्थित थे. मंच संचलन जया देशमुख व आभार प्रदर्शन आशिष पवार ने किया.