अमरावतीमुख्य समाचार

9 गांवों में हर घर जल

विधायक राणा ने मंजूर करवाई 110 करोड की योजना

* अभियंता, अधिकारियों को निर्देश व चेतावनी
अमरावती/दि.17- विधायक रवि राणा ने शहर व जिले के गांवों की पेयजल समस्या पर ध्यान केंद्रीत करते हुए दो दिनों में दूसरी बैठक लेकर अभियंता एवं अधिकारियों को जलापूर्ति योजनाएं तत्परता से पूर्ण करने के निर्देश दिए. राणा ने बताया कि बडनेरा विधानसभा क्षेत्र के 9 गांवों में हर घर जल योजना लाई गई है. इसके लिए 110 करोड रुपए का नियोजन किया गया है. राणा ने पहले के प्रकल्पों को भी तेजी से पूर्ण करने के निर्देश दिए. भानखेडा खु. भानखेडा बु., मोगरा, कस्तुरा, अमडापुर, पार्डी, उडखेड, अरहाड, कुर्‍हा आदि 9 गांवों में घर-घर पानी पहुंचाया जाएगा.
राणा व्दारा आयोजित बैठक में जिला परिषद ग्रामीण जलापूर्ति और मजीप्रा के अभियंता व अधिकारी उपस्थित थे. जिनमेंं अभियंता भामरे, कार्यकारी अभियंता देशमुख, सोलंके, तहसीलदार काकडे, वीडियो डॉ. बोरखडे और विविध अधिकारी शामिल है. बैठक में पाहराबंदी, लोनटेक, मलकापुर, वडगांव माहुरे, सुकली, बोरगांव, सर्जापुर, मोगरा, ईंधला, पिंपरी, बोडना, गोपालपुर, अंजनगांव बारी आदि गांवों के सरपंच सचिव और नागरिकोें की जल समस्या दूर करने के निर्देश राणा ने अधिकारियों को दिए. उन्होंने कुछ प्रकल्पों को लकर अधिकारियों में तालमेल नहीं होने पर गुस्सा भी दिखाया व तालमेल रखकर काम करने कहा. ब
बैठक में युवा स्वाभिमान के उमेश ढोणे, दिनेश टेकाम, रश्मी घुले, अजय घुले, देवांद राठोड, ओंकार मोहोल, जगदीश अंबालकर, बंडू डकरे, आरुण शहा, दारुभाउ चव्हाण, सुधाकर काले, उद्धव कराडे, संजय नितनवरे, सुभाष खंडार, गुड्डू आंचलिया, सुनील निचत, पराग चिमोटे, नीलेश भेंडे, अनूप खडसे, अजय बोबउे, खुश उपाध्याय, शेख नईम, अजय मार्या, गणेशदास गायकवाड, मनोज भालकर, नरेंद्र निस्ताने, राहुल काले, अनिरुद्ध बोरकर आदि उपस्थि थे.
राणा ने गुुरुवार को मजीप्रा में भी जलापूर्ति संबंधी बैठक लेकर लोगों को जलसंकट का बिल्कुल अहसास न होने देने के निर्देश अधिकारियों को दिए. उन्होंने चेतावनी दी कि पानी की समस्या पर तत्पर उपाय योजना न करने वाले अधिकारी के केबिन का एसी निकालकर आंदोलन तीव्र किया जाएगा.

Related Articles

Back to top button