अमरावती-/दि.9 आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत चलाये जानेवाले हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने हेतु हाल ही में मांगीलाल प्लाट गोविन्दा ग्रूप की एक सभा आनंद पूरवार को अधक्ष्यता में सम्पन्न हुई. इस सभा में हर घर तिरंगा अभियान के लिए एक समिति का गठन हुआ. जिसमें संयोजक डॉ. प्रणय कुलकर्णी, सह संयोजक चेतन चौधरी, किरीटभाई राजा, प्रवीण वाघमारे, कृष्णकांत लाहोटी, पवन सोनी, पंकज कलमकर, मनीष गणोरकर व शैलेंद्र मिश्रा का चयन किया गया.
इस सभा में सभी लोगों के द्वारा निर्णय लिया गया कि, पूरे परिसर में साफ-सफाई करने के साथ ही चूना व रंगरोगन करने का काम किया जायेगा. साथ ही मांगीलाल प्लॉट परिसर में आगामी 13 अगस्त की सुबह से 15 अगस्त की शाम तक हर घर तिरंगा लगाया जायेगा. इस दौरान सरकार की ओर से जारी गाइड लाइन का कड़ाई से पालन करने की ओर ग्रुप के प्रत्येक सदस्य द्वारा ध्यान दिया जायेगा. इसके साथ ही आगामी सोमवार 15 अगस्त को सुबह 7.30 बजे पंजीयन उपसह निरीक्षक व मुद्रांक उपनियंत्रक के अमरावती विभाग कार्यालय पर सामूहिक रूप से झंडावंदन करना भी इस सभा में तय किया गया. जिसे लेकर आवाहन किया गया कि, स्वाधिनता दिवस के अवसर पर होनेवाले सामूहिक झंडावंदन कार्यक्रम में मांगीलाल प्लॉट परिसर के सभी निवासी ठीक समय पर अपने परिजनों सहित उपस्थित रहे और इस आयोजन को सफल बनाये.
मांगीलाल प्लॉट गोविन्दा ग्रूप की इस सभा में डॉ. प्रणय कुलकर्णी, प्रवीण महल्ले, हर्षद मालधुरे, प्रवीण वाघमारे, चेतन चौधरी, पवन सोनी, संतोष कासट, किरीटभाई राजा, पंकज कलमकर ने भी अपने अपने विचार रखे. पश्चात अध्यक्ष आनंद पुरवार ने सभा को सम्बोधित किया. सभा में संचालन रामेश्वर गग्गड तथा आभार प्रदर्शन चेतन सोनी ने किया. इस सभा में सर्वश्री कृष्णकांत लाहोटी, अजय मंत्री, पवन सोनी, कांतिकुमार चौधरी, अमित सोनी, सुरेश काबरा, संतोष क़ासट, राजू उमक, राजेन्दर पारेख, पंकज कलमकर, आकाश गग्गड, राजेश महाजन, प्रवीण महल्ले, अमित साहू व गोकुल गग्गड आदि उपस्थित थे.