अमरावती

हर घर तिरंगा अभियान

गांव-देहातों में पोस्टमेन घर-घर जाकर करेंगे ध्वज का वितरण

अमरावती-/दि.5 शासन द्वारा चलाये जा रहे हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए पोस्ट ऑफीस में 25 रुपए में एक तिरंगा ध्वज उपलब्ध करवाया गया है. गांव-देहातों में पोस्टमेन घर-घर जाकर ध्वज वितरित करेंगे. इस तिरंगा वितरण अभियान के अंतर्गत अमरावती पोस्ट विभाग के सभी पोस्ट ऑफीस में 14,500 तिरंगा ध्वज उपलब्ध करवाये गए हैं. स्वतंत्रता दिन पर सभी से अपने घरों पर भारत का राष्ट्रध्वज फहराने का आवाहन सरकार द्वारा किया गया है.
इस अभियान में शासन की योजना के अनुसार कागज या प्लास्टिक का ध्वज देने की बजाय कपड़े का ध्वज दिया जाएगा. इस तिरंगा ध्वज का आकार 20/30 है. भारत के कोने-कोने में, गांव-गांव, घर-घर में तिरंगा ध्वज पहुंचाने की जिम्मेदारी सरकार ने पोस्ट विभाग को सौंपी है. आगामी दो से तीन दिनों में प्रत्येक घर पर तिरंगा दिखाई देगा. घरपहुंच तिरंगा मिलने हेतु षषळलश पोर्टल पर लॉगिन कर ऑर्डर करने का आवाहन डाकघर अधीक्षक आबाराव इंगले ने कया है.

Related Articles

Back to top button