धारणी -/दि.10 स्थानीय वसंतराव नाईक महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना द्बारा हर घर तिरंगा अभियान अंतर्गत विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. इस अभियान की सफलता के लिए प्राचार्य डॉ. सी.के. देशमुख ने शुभकामनाएं दी. महाविद्यालय में हर घर तिरंगा अभियान अंतर्गत रैली, रंगोली स्पर्धा, पोस्टर, पे्रझेंटेशन, पूर्व सैनिकों का सत्कार, निबंध स्पर्धा, वृक्षारोपण जैसे विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है, ऐसी जानकारी रासेयो के समन्वयक प्रा. विकास देशमुख ने दी.
मेलघाट में शासन द्बारा दिये गये निर्देशों के अनुसार 13 से 15 अगस्त के दरम्यान अभियान को सफल बनाये, ऐसा डॉ. प्रदीप शेंडे ने कहा. वहीं तिरंगा सम्मान के साथ फहराया जाए. जिसमें डॉ. पवार ने मार्गदर्शन किया. इस अवसर पर डॉ. रमेश राठोड, हिमांशू धापर्डे, रासेयो सहकार्यक्रम अधिकारी प्रा. अहमद शेख, महाविद्यालय के डॉ. नितीन देशमुख, प्रा. गणेश वैरागडे, डॉ. बेले, डॉ. ताजने, डॉ. बहादूरे व सभी शिक्षक तथा शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे.