अमरावतीमुख्य समाचार

हर घर तिरंगा अभियान हो पूरी तरह सफल

विधायक प्रवीण पोटे ने जिला प्रशासन को दिये आवश्यक निर्देश

* जिलाधीश कार्यालय में की समीक्षा बैठक
अमरावती/दि.10- इस वर्ष देश अपनी आजादी का अमृत महोत्सवी वर्ष मना रहा है. जिसके चलते देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर हर घर तिरंगा अभियान चलाये जाने की घोषणा की गई है. साथ ही आम नागरिकों में भी आजादी के अमृत महोत्सव तथा हर घर तिरंगा अभियान को लेकर काफी उत्साह है. ऐसे में सभी प्रशासनिक महकमों को चाहिए कि, वे इस महोत्सव के आनंद को द्विगुणित करने तथा इस अभियान को सफल बनाने के लिए तमाम जरूरी कदम उठाये. इस आशय का प्रतिपादन पूर्व पालकमंत्री व विधायक प्रवीण पोटे पाटील द्वारा किया गया.
हर घर तिरंगा अभियान अंतर्गत प्रशासन द्वारा किये जा रहे कामोें की समीक्षा करने हेतु पूर्व पालकमंत्री व विधायक प्रवीण पोटे पाटील द्वारा आज स्थानीय जिलाधीश कार्यालय में एक बैठक बुलाई गई थी. जिसमें उन्होंने हर घर तिरंगा अभियान की सफलता को सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक दिशानिर्देश जारी करने के साथ ही उपरोक्त प्रतिपादन किया. साथ ही विभिन्न सरकारी महकमों सेे इस संदर्भ में उनके सुझाव भी जानने चाहे. बता दें कि, केंद्र सरकार द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है. जिसे सफल बनाने हेतु विभिन्न सामाजिक, शैक्षणिक, व्यापारिक, औद्योगिक व धार्मिक संगठनों के साथ-साथ स्वयंसेवी संस्थाओं का सहयोग प्राप्त किया जा रहा है. वहीं सभी सरकारी महकमों को तिरंगा ध्वज वितरण के लिए आवश्यक लक्ष्य भी दिये गये है. इसके तहत कई स्थानों पर अलग-अलग आकारोंवाले तिरंगा झंडों के बिक्री केंद्र खोले गये है. वहीं कई स्थानों पर तिरंगा झंडों का नि:शुल्क वितरण भी किया जा रहा है. इन सभी बातोें की समीक्षा करने हेतु आज पूर्व पालकमंत्री व विधायक प्रवीण पोटे पाटील ने जिलाधीश कार्यालय में बैठक बुलाई थी. इस बैठक में संभागीय राजस्व आयुक्त डॉ. दिलीप पांढरपट्टे, जिलाधीश पवनीत कौर, जिप सीईओ अविश्यांत पंडा, मनपा आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शशीकांत सातव, भाजपा शहराध्यक्ष किरण पातुरकर सहित आरटीओ, विद्यापीठ, सार्वजनिक लोकनिर्माण तथा जिला उद्योग केंद्र आदि महकमों के प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे. इस समय सभी अधिकारियों ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत अपने-अपने महकमों द्वारा किये जा रहे कामों को लेकर जानकारी प्रस्तुत की. साथ ही विभिन्न उपक्रमों का ब्यौरा पेश किया.

Related Articles

Back to top button