हर घर तिरंगा : मनपा द्बारा शानदार रैली व पथनाट्य से जनजागृति
शहर के सभी घरों पर राष्ट्रध्वज फहराने का संकल्प

अमरावती /दि.4- भारतीय आझादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत हर घर तिरंगा उपक्रम मनाया जा रहा है. इस उपक्रम के प्रचार-प्रसार के लिए मनपा द्बारा शानदार रैली व पथनाट्यों का मंचन किया जा रहा है. शहर के सभी घरों पर राष्ट्रध्वज तिरंगा फहराने का संकल्प लेकर सभी शहरवासियों से इस उपक्रम में शामिल होने की अपील प्रशासन द्बारा की जा रही है.
बुधवार को मनपा के अतिरिक्त आयुक्त हर्षल गायकवाड समेत मनपा के सभी अधिकारी कर्मचारियों ने भव्य रैली निकाली. मनपा मुख्यालय से रैली की शुरुआत हुई. राजकमल चौक, गांधी चौक, जवाहर गेट, जयस्तंभ चौक, रेल्वे पुल से होते हुए यह रैली राजकमल चौक पहुंची. महानगरपालिका मुख्यालय में रैली का समापन किया गया. हर घर तिरंगा उपक्रम में अधिक से अधिक लोगोें को शामिल होने का संदेश इस रैली के माध्यम से दिया गया. प्रमुख चौराहों पर पाथनाट्य का मंचन कर जनजागृति की गई.
सरकार के निर्देशानुसार आझादी का अमृत महोत्सव धूमधाम से मनाने का नियोजन मनपा प्रशासन द्बारा किया गया है. प्रत्येक नागरिक अपने घर पर शान से राष्ट्रध्वज तिरंगा फहराकर अपने देशभक्ति के जज्बे का इजहार करें, यह अपील प्रशासन द्बारा की जा रही है. इस उपक्रम के माध्यम से भारतीय आझादी की लढाई में अपने प्राणों के बलिदान देने वाले सभी स्वातंत्रवीरों को मानवंदना के रुप में यह उपक्रम चलाया जा रहा है. यह संदेश भी इस रैली व पथनाट्य के माध्यम से दिया गया.