अमरावतीमहाराष्ट्र

खुफिया विभाग का प्रत्येक रहें अलर्ट

सीपी रेड्डी के स्पष्ट निर्देश

* दशहरा, चुनाव, दिवाली मद्देनजर अहम बैठक
अमरावती/दि.11– पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी ने शहर में हुई कुछ वारदातों और कहीं-कहीं भीड द्वारा हिंसा की घटना को देखते हुए आज दोपहर अपने कार्यालय में सभी अधीनस्थों की महत्वपूर्ण बैठक लेकर विशेष रुप से गुप्त वार्ता विभाग अर्थात खुफिया से सभी कर्मचारियों को मौजूदा दौर में हाईअलर्ट पर रहने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि, खुफिया को उन्हें प्राप्त जानकारी अतिशीघ्र अपने वरिष्ठ को देना कंपलसरी है. जानकारी महत्वपूर्ण होती है. उसका तत्काल उपयोग होना चाहिए. घटना के बाद जानकारी मिले, तो उसका महत्व घट जाता है. उल्लेखनीय है कि, पिछले सप्ताह यहां नागपुरी गेट थाने पर क्षुब्ध भीड ने पथराव कर कई पुलिसवालों को जख्मी कर दिया. उसी प्रकार बाद में तीन दिनों में पांच हत्याएं विभिन्न भागों में हुई. इन सभी घटनाओं के मद्देनजर और दो रोज बाद आ रहे दशहरा त्यौहार, चुनाव की तारीखों की घोषणा, दिवाली व अन्य पर्व को देखते हुए सीपी रेड्डी ने यह मीटिंग ली. एमपीडीए और तडीपारी के प्रस्तावों के बारे में भी तेजी लाने और जानकारी लेकर प्रस्ताव तैयार करने कहा.
* यह थे उपस्थित
मीटिंग में तीनों डीसीपी गणेश शिंदे, कल्पना बारवकर, सागर पाटिल, एसीपी जयदत्त भंवर, शिवाजी बचाटे, कैलाश पुंडकर, अरुण पाटिल, सभी थानेदार, दोनों अपराध शाखा के निरीक्षक गोरखनाथ जाधव, बाबाराव अवचार, आसाराम चोरमले, नागपुरी गेट के पीआई हनुमंत उरलाकोंडावार, राजापेठ के पुनित कुलट, फ्रेजरपुरा के कर्‍हे, खोलापुरी गेट के गौतम पाथारे, बडनेरा के चौव्हाण, गाडगे नगर के माने, नांदगांव पेठ के अंबुलकर, कोतवाली के कोटनाके, वलगांव के पानसरे, भातकुली थाने के राजूरकर, विशेष शाखा के प्रवीण वांगे और अन्य अधिकारी उपस्थित थे. खुफिया विभाग के भी सभी कर्मचारियों को बुलाया गया था.
* संगीन अपराधों के आरोपियों पर एक्शन
सीपी रेड्डी ने बॉडी ऑफेन्स और संगीन अपराधों के आरोपियों पर अधिक केसेस रहने की स्थिति में उनके एमपीडीए तथा तडीपारी के प्रस्ताव बनाने कहा. नवदुर्गा विसर्जन, दशहरा, दिवाली, चुनाव सामने है. ऐसे में कोई भी घटना शहर में नहीं होनी चाहिए. सीपी रेड्डी ने खुफिया यंत्रणा के कर्मचारियों को हर समय अलर्ट मोड पर रहने कहा. उन्होंने जानकारी अपडेट कर तत्काल सूचित करने कहा. ताकि अनहोनी को टाला जा सकें.
* बूथ पर विजिट
मनपा, जिला परिषद और राजस्व विभाग के अधीन मतदान केंद्रों के अवलोकन के भी निर्देश दिए गए. वहां स्पॉट पर जाकर आनेवाली समस्याओं के बारे में जानकारी लेकर उसके हल का प्रयास करने कहा.

Related Articles

Back to top button