घुमंतू समाज के प्रत्येक व्यक्ति को मिले सरकारी योजनाओं का लाभ
आक्रामक आदिवासी फासेपारधी समाज संगठन ने उठाई मांग
अमरावती/दि.7 – आक्रामक आदिवासी फासेपारधी समाज संगठन द्वारा आज जिलाधीश को ज्ञापन सौंपकर घुमंतू समूदाय के प्रत्येक जरुरतमंद लाभार्थी को सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओं का लाभ दिये जाने की मांग उठाई गई.
इस ज्ञापन में कहा गया कि, धारणी स्थित एकात्मिक आदिवासी विकास विभाग के प्रकल्प अधिकारी कार्यालय मार्फत घुमंतू समूदाय हेतु सरकारी नियमानुसार योजनाओं को कार्यान्वित करना अपेक्षित है. परंतु इस कार्यालय द्वारा जिन प्रतिनिधियों के जरिए योजना को अमल में लाया जा रहा है, उन प्रतिनिधियों द्वारा प्रत्येक लाभार्थी तक योजना का लाभ नहीं पहुंचाया जा रहा. साथ ही योजनाओं पर सही ढंग से अमल भी नहीं किया जा रहा. जिसके चलते घुमंतू समूदाय के कई जरुरतमंद एवं दिव्यांग लाभार्थी सरकारी योजनाओं का लाभ मिलने से वंचित है. साथ ही घुमंतू समूदाय के अधिकांश लाभार्थी अशिक्षित व गरीब रहने के चलते उन्हें इस बात का भी पता नहीं चल पाता कि, उनके नाम पर आने वाली योजनाओं का लाभ परभारे ही कब किसी ओर द्वारा उठा लिया जाता है. अत: घुमंतू समूदाय के प्रत्येक लाभार्थी तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने हेतु व्यवस्था को चाक-चौबंद किया जाये.
ज्ञापन सौंपते समय आक्रामक आदिवासी फासेपारधी समाज संगठन के अध्यक्ष अजेश भोसले, उपाध्यक्ष विक्की पवार, सचिव निकिता पवार, कोषाध्यक्ष तेजस्वीनी पवार, सहसचिव इंकेश पवार तथा सदस्य राजू भोसले, किशोर चव्हाण, राजेश भोसले, अभी पवार व प्रवीण भोसले आदि उपस्थित थे.