* समाज कल्याण और आदिवासी विकास विभाग की समीक्षा बैठक
अमरावती/दि.16– अनुसूचित जाति और जनजाति के नागरिकों को मुख्य प्रवाह में लाने के लिए शासन की विविध योजनाओं को प्रभावी रुप से चलाना आवश्यक है. जिस विभाग पर योजना चलाने की जिम्मेदारी है, उन्हें पिछडे वर्ग के नागरिकों के विकास के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए, ऐसा आवाहन अनुसूचित जाति जनजाति आयोग के अध्यक्ष आनंदराव अडसूल ने किया.
स्थानीय विश्राम गृह में अडसूल ने समाज कल्याण और आदिवासी विकास विभाग की समीक्षा बैठक ली. इस अवसर पर प्रादेशिक उपायुक्त सुनील वारे, उपायुक्त जया राऊत आदि उपस्थित थे. विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति, स्वाधार योजना, विद्यावेतन, सबलीकरण योजना, कन्यादान योजना, अनुसूचित जाति उपाययोजना अंतर्गत मिलनेवाली निधि, जाति जांच आदि के संबंध में समीक्षा की. पिछडे वर्ग के लिए चलाई जानेवाली योजनाओं में अडचन आने पर आयोग के माध्यम से उनका हल निकाला जाएगा. आवश्यक स्थानों पर अनुगमन कर न्याय देने का प्रयास किया जाएगा. शासकीय योजनाओं का लाभ जरुरतमंदों को मिलने पर सामाजिक स्तर ऊंचा उठाने में सहायता होगी. इसलिए शिकायतों के मामलों पर तत्काल कार्यवाही होना आवश्यक है. शहरी भागों के पिछडे वर्गीयों के लिए रहनेवाली घरकुल योजनाओं पर अमल करने के लिए योग्य निर्देश दिए जाएंगे. उसी प्रकार पिछडा वर्गीय विद्यार्थियों को जाति जांच प्रस्तुत करने के लिए समयावृद्धि के लिए प्रयास किए जाएंगे. छात्रावास का लाभ नहीं मिलने पर उन्हें स्वाधार योजना का लाभ दिया जाता है, ऐसे विद्यार्थियों को समय पर लाभ मिलने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे, शासकीय यंत्रणाओं को अधिकार होते हैं, इस अधिकार उपयोग करने हेतु अधिकारियों को पहल करने का आवाहन भी अडसूल ने किया.