अमरावती

प्रत्येक झोन के लिए हो एक-एक टैंकर

पूर्व नेता प्रतिपक्ष शेखावत की प्रशासन से मांग

अमरावती/दि.7- विगत पांच-छह दिनों से शहर में जलापूर्ति बंद रहने के चलते मचे हाहा:कार को देखते हुए मनपा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष तथा कांग्रेस शहराध्यक्ष बबलू शेखावत ने मनपा प्रशासन के समक्ष शहर के प्रत्येक झोन में एक-एक टैंकर की व्यवस्था करने हेतु कहा है, ताकि दुबारा ऐसी स्थिति पैदा होने पर नागरिकों को पानी उपलब्ध कराया जा सके. इस संदर्भ में निगमायुक्त व प्रशासक डॉ. प्रवीण आष्टीकर के नाम से लिखे गये ज्ञापन में पूर्व नेता प्रतिपक्ष बबलू शेखावत ने कहा कि, पाईपलाईन फूट जाने के चलते शहर में अचानक ही जलापूर्ति बंद होने का यह पहला मामला नहीं है. इस समय पहले ही भीषण गर्मी से लोगों के हाल-बेहाल है. वहीं जलापूर्ति भी ठप्प रहने से वे अपने लिए पानी की व्यवस्था कहां से करे, यह सबसे बडी समस्या है. जीवन प्राधिकरण तो देखभाल और दुरूस्ती की बात कहते हुए अमरावती वासियों को पानी के मामले में भगवान भरोसे छोड देता है, लेकिन शहरवासियों के प्रति अमरावती महानगरपालिका की भी कुछ जिम्मेदारी बनती है, जिन्हें पूरा किया जाना चाहिए. शेखावत के मुताबिक इस समय मनपा के पास केवल दो टैंकर ही उपलब्ध है. जिसके जरिये पूरे शहर को जलापूर्ति नहीं की जा सकती. इस समय उन्होंने काफी पहले ही टैंकरों की संख्या बढाये जाने की बात कही थी, लेकिन उस ओर ध्यान ही नहीं दिया गया. ऐसे में अब कम से कम शहर के प्रत्येक झोन हेतु एक-एक टैंकर उपलब्ध कराया जाना चाहिए.

Related Articles

Back to top button