
अमरावती/दि. 8– जिले की पूर्व सांसद व भाजपा की तेज तर्रार नेत्री नवनीत राणा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का तहे दिल से अभिनंदन करते हुए कहा कि मैं कोटी- कोेटी धन्यवाद करना चाहूंगी. मोदीजी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के माध्यम से घर में घुसकर मारना किसे कहते है. यह सारे विश्व को बता दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन महिलाओं का बदला लिया. जिनका सिंदूर आतंकवादियों ने छीन लिया था.
पाकिस्तान को मुंहतोड जवाब में सीधे उनके घर में घुसकर एयर स्ट्राइक कर एक साथ 9 आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूत कर दिया. वह भी ऐसे समय में एयर स्ट्राइक की जब सभी देशवासी प्रधानमंत्री मोदी के राज में शांति के साथ सो रहे थे. पूर्व सांसद नवनीत राणा ने आगे कहा कि मैं केवल इतना ही कहूंगी कि घर में घुसकर मारा है, कब्र तुम्हारी खोदी है. यह नरेंद्र मोदी का नया भारत है. जो अब सहन नहीं करेगा. झूठे पाकिस्तान को समझना होगा कि बकरे की अम्मा कब तक खैर मनायेगी. यह तो शुरूआत है. अभी पिच्चर बाकी है. जब तक हिन्दुस्तान में जयश्री राम और जय भीम का नारा गुंजायमान है तब तक भारत की ओर आंख उठाकर कोई नहीं देख सकता. जिस तरीके से आतंकवादियों ने पहलगाम में कायरता के साथ निर्दोष पर्यटकों को गोलियों से छलनी कर दिया था. उसका बदला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ले लिया है.