अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

खोडके के विधायक बनने से सर्वत्र हर्ष

पश्चिमी क्षेत्र के नेता-कार्याकर्ताओं ने व्यक्त की खुशी

* अमरावती की तरक्की की रफ्तार बढने की उम्मीद
अमरावती/दि.19- राकांपा अजीत पवार गट के प्रमुख नेता संजय खोडके को विधान परिषद का सदस्य बनाए जाने से समस्त अमरावती में हर्ष देखा जा रहा है. लोग लगातार खोडके की विधायक के रुप में नियुक्ति का स्वागत कर रहे हैं. शहर के व्यापारियों, बिल्डर्स और सभी ने इसे सच्चे कार्यकर्ता का सम्मान निरुपित किया. जबकि पश्चिमी क्षेत्र अर्थात मुस्लिम बहुल भागों में भी खोडके के समर्थकों ने साहेब को उच्च सदन का मेंबर बनाए जाने पर खुशी का इजहार किया. इतना ही नहीं तो इन कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों ने झूमकर अपना आनंद व्यक्त किया, जल्लोष मनाया. उनमें एड. शोएब खान, अफसर बेग, अबरारभाई, नदीम मुल्ला, प्रो. सनाउल्ला खान, एड. शब्बीर हुसैन, गाझी जहरोश आदि अनेक का शुमार है. सभी ने एकस्वर में उम्मीद जताई कि, अमरावती की तरक्की अब दोगुनी रफ्तार से होगी.

* बहुत खुशी और सम्मान की बात
एड. शोएब खान ने कहा कि, खोडके साहेब को उच्च सदन में भेजकर राकांपा ने हाऊस में अध्ययनशील व्यक्ति का सही निर्णय किया है. उनके तजुर्बे का पार्टी और अमरावती को बडा फायदा आनेवाले दिनों-वर्षों में होगा. वे सभी समाज के लोगों साथ लेकर चलने की खासियत रखते हैं. सभी धर्म और समाज के लोगों को प्रमोट करते हैं. अमरावती को एक अच्छा विधायक मिला है, जो मंत्रालय के कामकाज का दो दशक का तजुर्बा रखता है. यह अमरावती के लिए खुशी और सम्मान की बात हैं.

* अमरावती शहर को पहली बार दो विधायक
पश्चिम क्षेत्र के अच्छे कार्यकर्ता अफसर बेग ने भी खोडके साहेब के विधायक बनाए जाने के निर्णय का बहुत स्वागत किया. खुशी का इजहार किया. अफसर बेग ने कहा कि, खोडके साहेब अभ्यासु व्यक्ति है, अमरावती को पहली बार दो-दो विधायक मिल गए हैं. जिससे यहां की विकास की गति बढेगी. अफसर बेग ने कहा कि, शिक्षा और स्वास्थ के क्षेत्र में ज्यादा काम होने की उम्मीद उन्हें हैं. पश्चिमी क्षेत्र में इन्हीं दो बातों, सुविधाओं की अधिक आवश्यकता इस समय है. उन्होंने संजय खोडके और खोडके परिवार को बधाई दी.

* मेहनत और समर्पण का सुफल
बोहरा समाज के कार्यकर्ता एड. शब्बीर हुसैन ने कहा कि, संजय खोडके को उनके परिश्रम और समर्पण का सुफल मिला है. उन्होंने गत 5 वर्षों में अमरावती की डेवलपमेंट हेतु की गई कोशिशें सभी ने देखी है. वे एमएलसी का पद डिजर्व करते हैं. उनके विधायक बनने से निश्चित ही सभी को प्रसन्नता हुई है. अमरावती को गौरव भी महसूस हो रहा है. राकांपा का संगठन क्षेत्र में आनेवाले दिनों में बडा सुदृढ होनेवाला है, इस बात में शक नहीं.


इजीली एसेसिबल लीडर
शहर के प्रसिद्ध उद्यमी प्रकल्प राठी ने संजय खोडके को विधान परिषद का सदस्य बनाए जाने पर आनंद व्यक्त किया. उन्होंने अमरावती मंडल से कहा कि, खोडके साहब आसानी से उपलब्ध नेता है. सामान्य से सामान्य कार्यकर्ता के लिए वे तत्पर रहते है. उनकी इसी विशेषता के कारण एक बार उनके संपर्क में आया व्यक्ति फिर उनसे दूर नहीं होता. पार्टी ने बिल्कुल सही चॉईस की है. खोडके साहेब का विधान मंडल में होना अमरावती के लिए भाग्य की बात है. यहां के डेवलपमेंट को और स्कोप मिलेगा. इसी प्रकार जो प्रोजेक्ट पेंडिंग है, अधूरे है वे सभी अब शीघ्रता से साकार होंगे. खोडके साहब का विधायक बनने पर बहुत बहुत अभिनंदन.


अमरावती का विकास द्विगुना होगा
होलीपीस इंग्लिश स्कूल के संचालक शैलेश अमृते ने संजय खोडके को सामान्य लोगों का तारणहार बताया. उन्होंने बताया कि, खोडके का विधान परिषद सदस्य बनना बडी खुशी की बात है. क्षेत्र के विकास के लिए यह अत्यंत शुभ संकेत है. खोडके विकास की दृष्टि वाले लीडर है. अमरावती में सिंचाई की समस्या दूर होगी. रोजगार का अनुशेष दूर होगा. युवाओं के लिए यहां बडे उद्योग आएंगे. बेरोजगारी की समस्या का हल होगा. अमरावती से रोजगार के लिए होने वाला पलायन थमेगा. युवाओं को यहीं बेहतर अवसर उपलब्ध होंगे, विधायक खोडके का अमृते ने अभिनंदन भी किया. उसी प्रकार पार्टी प्रमुख अजित पवार का अमरावती वासियों की तरफ से आभार व्यक्त किया.


पार्टी को संजीवनी
संजय खोडके बगैर विधायक रहते भी सामान्य लोगों के काम जोरदार अंदाज में कर रहे थे. उनके पास काम ले जाने भर की देर रहती. इन शब्दोें में राकांपा प्रवक्ता प्रा. सना उल्ला खान ने संजय खोडके को एमएलसी बनाए जाने से पार्टी को नवसंजीवनी मिलने की प्रतिक्रिया व्यक्त की. उन्होेने खुशी जताते हुए कहा कि खोडके के नेतृत्व में अब पश्चिम विदर्भ में राकांपा मजबूत होकर उभरेगी. खोडके के सभी समाज के लोगों को साथ लेकर चलने में सक्षम नेतृत्व है. उन्हें पद देकर पार्टी ने खुद का कद बढाया है.् निश्चित ही आगामी महापालिका और निकाय चुनावों में राकापा को इसका जबर्दस्त फायदा होनेवाला है. प्रा. खान ने संजय खोडके को बधाई भी दी.


अमरावती के विकास को मिलेंगी उड़ान                                                                                                                        राष्ट्रवादी कांग्रेस से अमरावती के दबंग नेता तथा चाणक्य संजय खोड़के को विधायक हेतु घोषणा होने पर उर्दू टीचर्स एसोसिएशन अध्यक्ष गाजी जाहेरोश ने अजीत दादा पवार का आभार व्यक्त किया है. उनका मानना है की पार्टी ने योग्य तथा सही निर्णय लिया है.संजय खोड़के साहेब एक निष्ठावान नेता रहे है.उन्होंने पवार परिवार का साथ कभी नही छोड़ा.पार्टी को पश्चिम विदर्भ में मजबूत करने हेतु वह सतत प्रयत्नशील रहे है.कई वर्षो की निष्ठा का अवार्ड आज उनको मिला है. संजय खोड़के साहेब के विधायक बनने पर अमरावती शहर के विकास को गति मिलेंगी.संजय खोड़के साहेब मंत्रालय में प्रशासनिक अधिकारी भी रहे है जिसका लाभ पूर्णत शहर को मिलेंगी ,ऐसी आशा गाजी जाहेरोश ने व्यक्त की है.संजय खोड़के साहेब के विधायक बनने पर आज सही मानो में सभी कार्यकर्ता प्रसन्न और प्रफुल्लित है.जनता में रहकर कार्य करने वाले नेता को उनके कार्यों की पावती स्वरूप आज यह पद मिला है.गाज़ी जाहेरोश ने आशा व्यक्त की है की शहर में अधूरे पड़े हुए कार्यों के अलावा नए प्रोजेक्ट भी तेजी से अमरावती आयेंगे और अमरावती तरक्की की तरफ आगे बढ़ेगा.


अमरावती के लिए खुशी का दिन
राष्ट्रवादी कांग्रेस से अमरावती के दबंग नेता तथा चाणक्य संजय खोड़के को विधायक हेतु घोषणा होने पर राष्ट्रवादी कांग्रेस कार्यकर्ता तथा समाजसेवक अबरार अहमद ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा की आज का दिन अमरावती के लिए खुशी का दिन है. उनका मानना है की पार्टी ने योग्य तथा सही निर्णय लिया है.संजय खोड़के साहेब एक निष्ठावान नेता रहे है. उन्होंने पवार परिवार का साथ कभी नही छोड़ा. पार्टी को पश्चिम विदर्भ में मजबूत करने हेतु वह सतत प्रयत्नशील रहे . कई वर्षो की निष्ठा का अवार्ड आज उनको मिला है. संजय खोड़के साहेब के विधायक बनने पर अमरावती शहर के विकास को गति मिलेंगी.संजय खोड़के साहेब सदैव जनता की समस्याओं से परिचित है और उनके बीच रहकर कार्य करते है जिसका लाभ पूर्णत शहर को मिलेंगी ,ऐसी आशा अबरार अहमद ने व्यक्त की है.संजय खोड़के साहेब के विधायक बनने पर आज सही मानो में सभी कार्यकर्ता प्रसन्न और प्रफुल्लित है. अबरार अहमद ने आशा व्यक्त की है की संजू भाऊ खोड़के के विधायक बनने पर अमरावती में विकास कार्यों को गति मिलेंगी.

Back to top button