अमरावती /दि. २६- संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ के आजीवन अध्ययन व विस्तार विभाग के एम. ए. योगशास्त्र, पी. जी. डिप्लोमा इन योग थेरपी व पी. जी. डिप्लोमा इन नॅचरोपॅथी और योगिक सायन्स अभ्यासक्रम के संयुक्त तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय सूर्यनमस्कार दिवस के अवसर पर सूर्यनमस्कार सप्ताह का आयोजन २३ से २८ फरवरी दौरान किया है. सुबह ७ से ८ बजे तक विद्यापीठ के क्रीडा संकुल पर सामूहिक सूर्यनमस्कार किया जाएगा. मानव शरीर पंचतत्व से बना है. पृथ्वी, जल, अग्नी, वायू, आकाश का इसमें समावेश होता है. इस पंचतत्व का मेल रखने का कार्य सूर्यनमस्कार करता है. युवा पीढी शारीरिक, मानसिक रूप से स्वस्थ रहे, मन की एकाग्रता बढे़, इसके लिए सुबह सूर्योदय के बाद सूर्यनमस्कार प्रक्रिया सभी के लिए उपयोगी है. इस द़ृष्टि से सामूहिक सूर्यनमस्कार का आयोजन कुलगुरु डॉ.दिलीप मालखेडे, प्रभारी कुलगुरु डॉ. विजयकुमार चौबे की प्रेरणा से और डॉ. श्रीकांत पाटील के मार्गदर्शन में विगत तीन साल से शारीरिक क्रीडा व रंजन विभाग के संचालक डॉ. अविनाश असनारे के सहयोग से किया जा रहा है. विद्यार्थी तथा शहर के नागरिकों ने इसका लाभ लेने का आह्वान कुलसचिव डॉ.तुषार देशमुख ने किया है.