अमरावतीमहाराष्ट्र

वॉकथॉन स्पर्धा में बच्चों से लेकर युवा सहित सभी लोग दौडे, मिला भारी प्रतिसाद

संत कंवरराम साहिब की 140 वीं जयंती

* स्पर्धा को भारी प्रतिसाद, 10 से 15 आयु वर्ग में राम राउत व पिहु बतरा अव्वल
* 16-30 आयु वर्ग में हर्षद भागवानी व मेघा बत्रा प्रथम
अमरावती /दि.14- अमर शहीद संत कंवरराम साहिब की 140वीं जयंती पर वॉकथॉन प्रतियोगिता का भव्य आयोजन संत कंवरराम धाम ट्रस्ट की तरफ से हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल, अमरावती डिस्ट्रिक्ट एथेलेटिक्स एसोसिएशन, संत कंवरराम एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी कंवर नगर का राजा गणेशोत्सव मंडल के सहयोग से किया गया. संत कंवरराम जयंती के अवसर पर पहली बार ही आयोजित की गई इस वॉकथॉन प्रतियोगिता को लोगों का उत्सफूर्त प्रतिसाद मिला और इस स्पर्धा में सैकड़ों लोगों ने भाग लिया.
संत कंवरराम विद्यालय दस्तूर नगर से सुबह 6 बजे वॉकथॉन की शुरुआत की गई. संत कंवरराम साहिब के गद्दीनशीन संत साईं राजेशलाल साहिब कंवर ने झंडी दिखाकर वॉकथॉन को रवाना किया. इस अवसर पर हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल के संजय तीरथकर, अमरावती डिस्ट्रिक्ट एथेलेटिक्स एसो. के अतुल पाटिल, पूज्य पंचायत कंवर नगर के पूर्व अध्यक्ष प्रेमचंद कुकरेजा, डॉ. लक्ष्मीकांत खंडागडे, सुभाष तलडा, मनोज बख्तार (गुरुकृपा), हरीश सोनी (एसके सोनी फिल्म), पूर्व नगरसेवक प्रशांत वानखेडे, संत कंवरराम मिशन के महासचिव सुरेंद्र पोपली, कंवर धाम के कार्यालयीन सचिव तुलसी सेतिया, मनोज भाराणी, रोशनलाल हबलानी, प्रोजेक्ट डायरेक्टर वेद सेतिया, किशन साई, श्रुति मोरडिया, ज्योति भाभी मोरडिया, संत कंवरराम विद्यालय की मुख्याध्यापिका मंजू आडवाणी, बबन कापडी, गिरीश अरोरा, चिराग बजाज, संजय छाबडा, हितेश गोडवानी आदि प्रमुखता से उपस्थित थे. सर्वप्रथम संत साईं राजेशलालजी व अतिथियोंं ने संत कंवरराम साहिब के चित्र पर माल्यार्पण किया व ज्योति प्रज्वलित की. आडवाणी ज्वेलर्स, सिटीलैंड वेलफेयर असोसिएशन की ओर से सहयोग प्रदान किया गया. हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल व संत कंवरराम विद्यालय की ओर से भी वॉकथॉन के लिए सहयोग प्रदान किया गया. सभी विजेताओं को नगद पुरस्कार व स्मृतिचिन्ह तथा प्रमाणपत्र वितरित किये गये. इस दौरान पुलिस बंदोबस्त बहुत बढ़िया था.

* आज गायकों के भजन व नाटकों का मंचन
14 अप्रैल को सुबह 10 बजे आसादीवार व भजन कीर्तन, शाम 5 बजे महिलाओं द्वारा सत्संग और शाम 7 बजे आरती की जाएगी. इसके पश्चात रात 9 बजे स्थानीय कलाकार गिरीश नारायण, लखी भगत, इंटरनेशनल गायक सरल रोशन, इंटरनेशनल गायिका मंजूश्री आसूदानी तेजवानी के भजनों व गीतों का कार्यक्रम होगा. इसके साथ ही सिंधी हास्य नाटक तोभां-तोभां भगवान बचाए का भी मंचन किया जाएगा. वहीं एक अन्य सिंधी नाटक गौपाल कृष्ण रुप ह्यकंवरह्ण का मंचन किया जाएगा. इस नाटक के निमार्ता-निर्देशक तुलसी सेतिया हैं. वहीं सिंधुड़ी यूथ विंग नागपुर के कलाकार इसमें काम कर रहे हैं. इस नाटक का लेखन किशोर लालवानी ने किया है. इसके साथ ही मोहन भगत व राम शाम पार्टी का कार्यक्रम होगा.

* यह रहे विजेता
10 से 15 वर्ष के आयु वर्ग में राम राऊत पहले स्थान पर रहे जबकि भविष्य भारानी द्वितीय और तृतीय स्थान पर ध्रुव शादी रहे. वहीं लड़कियों में पीहू बतरा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकी दूसरे स्थान पर गुरप्रीत शादी रहीं. वहीं 16 से 30 आयुवर्ग में प्रथम हर्षद भागवानी, द्वितीय तनिष्क खैरे व तीसरे स्थान पर आकाश बख्तार रहे. इसी आयुवर्ग में महिलाओं में मेघा बत्रा पहले स्थान पर जबकि दूसरे स्थान पर दुर्गा व्यास और तीसरे स्थान पर पूर्वा हरवानी रहीं. इसी प्रकार 31 – 49 आयुवर्ग में पुरुषों में संजू बावने ने पहला स्थान प्राप्त किया, वहीं द्वितीय स्थान पर गौतम कोकाटे व तीसरे स्तान पर विमल डलवानी रहे. इसी प्रकार महिलाओं में पहला स्थान उर्वशी सान्याल ने प्राप्त किया, जबकि दूसरा स्थान हर्षिता खत्री और तीसरा स्थान सीमा बजाज ने प्राप्त किया. 50 वर्ष से अधिक उम्र के पुरुषों में आशीष अधिकारी पहले, मोहन ढोमने दूसरे और रमेश कारानी तीसरे स्थान पर रहे. वहीं महिलाओं में रीता नारसू पहले, अल्का जोशी दूसरे और दिव्या हरवानी तीसरे स्थान पर रहीं. डाली हरवानी ने कार्यक्रम के आरंभ में सभी प्रतियोगियों को जुम्बा व योगा के स्टेप पर डीजे साउंड पर नृत्य करवाकर माहौल बना दिया. इस दौरान सभी झूम उठे. कार्यक्रम की सफलतार्थ सोनी मोटवाणी, राहुल बजाज, उज्ज्वल सेवानी, सन्नी थारानी, विशाल राजानी, करण आशरा, शांति सेतिया, पहल सेतिया, नेहा धामेचा, संजय छाबडा, हितेश गेडवानी, चिराग बजाज, श्रुति मोरडिया आदि ने प्रयास किया.

Back to top button