अमरावती

अफसर से लेकर सिपाही तक सभी ने दी बिदाई

प्रभावी कार्यकाल पश्चात डॉ. आष्टीकर निवृत्त

* मनपा में देवीदास पवार को आयुक्त का प्रभारॉ
अमरावती/दि.1– अमरावती महानगरपालिका के आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर शुक्रवार, 30 जून को सेवानिवृत्त हुए. डॉ. आष्टीकर ने विगत 1 जनवरी 2022 को आयुक्त के रुप में पदभार संभाला था. उन्होंने ताबड़तोब निर्णय लेते हुए दो अधिकारियों को कार्यभार सौंपा. उनका पदभार अतिरिक्त आयुक्त देवीदास पवार को सौंपा गया है. वहीं तीन अस्थायी कर्मियों को सेवामुक्त किया गया.
शिक्षाधिकारी अब्दुल राजीक की तीन माह की सेवा समाप्त होने से उनके स्थान पर प्र-शिक्षणाधिकारी के तौर पर प्रकाश मेश्राम को जिम्मेदारी सौंपी गई. श्रीरंग तायडे प्र-उपअभियंता कार्यकारी अभियंता-2 को अतिरिक्त जोन क्र. 4 उपअभियंता के तौर पर पदभार सौंपा गया. अस्थायी नियुक्त सिपाही नंदकिशोर खानझोडे, जूनियर इंजीनियर प्रवीण भेंडे, लघुलेखक अक्षय माथुरकर इन तीनों को सेवामुक्त करने के आदेश निगमायुक्त आष्टीकर ने दिए. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कर्मचारियों का तबादला भी निगमायुक्त ने किया. डॉ. प्रवीण आष्टीकर के निवास पर शाम को मनपा कर्मचारियों ने उन्हें सेवानिवृत्त होने पर विदाई देते हुए सम्मानित किया.
मनपा कर्मचारी यूनियन की ओर से मनपा के नये सभागृह में निगमायुक्त के विदाई समारोह का आयोजन किया गया था. लेकिन ऐन समय पर यह कार्यक्रम कैन्सल हो जाने से उनके निवासस्थान पर मनपा कर्मचारियों ने निगमायुक्त डॉ. आष्टीकर दंपत्ति का शॉल, श्रीफल, स्मृतिचिन्ह प्रदान कर सत्कार किया.
इस अवसर पर मनपा उपायुक्त डॉ. मेघना वासनकर, उपायुक्त जुम्मा प्यारेवाले, सहायक आयुक्त योगेश पीठे, सहायक आयुक्त भूषण पुसतकर, नरेंद्र वानखडे, कर मूल्यांकन अधिकारी महेश देशमुख, मुख्य लेखापाल राम चव्हाण, शिक्षणाधिकारी डॉ. अब्दुल राजीक, प्रकाश मेश्राम, स्वच्छता अधिकारी डॉ. सीमा नैताम, सामान्य प्रशासन विभाग अधीक्षक लीना अकोलकर, उद्यान अधीक्षक श्रीकांत गिरी, कामगार यूनियन अध्यक्ष प्रल्हाद कोतवाल, उपअभियंता श्रीरंग तायडे, उपअभियंता श्यामकांत टोपरे, पूर्व उपायुक्त भाग्यश्री बोरेकर, सिटी इंजीनियर इकबाल खान, कार्यकारी अभियंता रवीन्द्र पवार, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विशाल काले, अतिक्रमण अधीक्षक अजय बन्सेले, सहायक आयुक्त नंदकिशोर तिखिले, उपअभियंता राजेश आगरकर, गुलशन मिरानी, आकाश तिरथकर, कमलाकर जोशी, सुनील मसराम, मोहोड सहित मनपा के अधिकारी-कर्मचारी व कर्मचारी यूनियन के पदाधिकारी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button