अमरावती/प्रतिनिधि दि.१० – गरीबी रेखा प्रमाणपत्र की शर्त को शिथिल कर सभी लोगों को घरकुल रमाई आवास योजना का लाभ दिलाने की मांग को लेकर रिपब्लिकन सेना की ओर से आज निगमायुक्त को निवेदन दिया गया. निवेदन में बताया गया है कि अब तक गरीबी रेखा का प्रमाणपत्र रहने वाले लोगों को ही रमाई आवास योजना के घरकुल का लाभ मिलता है और मिल रहा है, लेकिन जिनके पास गरीबी रेखा का कार्ड नहीं है, लेकिन वे बीपीएल, अंत्योदय, केसरी व सफेद रेशन कार्ड धारक है, इसलिए उन्हें भी रमाई आवास योजना का लाभ दिया जाए, गरीबी रेखा के प्रमाणपत्र की शर्त को शिथिल कर घरकुल से वंचित रहने वालों को घरकुल का लाभ देने की मांग की गई है. निवेदन सौंपते समय गोपाल ढेकेकर, अरविंद नगराले, वैशाली काले, गजानन नाईक, सचिन तलेमोरे, भीमराव धंदर, पंकज उके, सतिश दुर्योधन, पल्लवी पंडीत, संगीता तायडे, देवंगणा तायडे, सारिका तायडे, ममता धंदर, आम्रपाली वर्घट, सरीता खंडारे, बंटी कालपांडे, निखिल मेश्राम, प्रकाश अंभोरे, विद्या वानखडे मौजूद थे.